छत्तीसगढ़ सरकार मुफ्त में लगाएगी कोरोना के टीके।

रायपुर:-कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के घोषणा के बाद 1मई से 18 से 45 वर्ष की उम्र के सभी लोगों को कोरोना का टीका आगामी 01 मई से लगाने के निर्देश देने के बाद कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बुधवार को राज्य सरकारों और प्राइवेट अस्पतालों के लिए अपने नए दामों की लिस्ट जारी कर दी है . प्राइवेट अस्पतालों को 600 रुपये प्रति डोज और राज्य सरकारों को 400 रुपये प्रति डोज के हिसाब से वैक्सीन दी जाएगी।

अब राज्य सरकारें भी इसको लेकर सक्रिय हो गयी हैं। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार ने पहल करते हुए साफ किया है कि राज्य के सभी 18 से 45 वर्ष की उम्र के लोगों को कोरोना का निःशुल्क टीका दिया जाएगा।

राज्य के मुख्यमंत्री मंत्री भुपेश बघेल ने बुधवार दोपहर ट्वीट एवँ फेसबुक पोस्ट जारी करते हुए इसकी जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ के सभी 18 से 45 साल के लोगों को मुफ्त में टीका लगाया जाएगा। भारत सरकार 45 प्लस के लिए मुफ्त टीके दे रही है।