Crime News Double murder in Raipur :-रायपुर में पत्नी और बेटी की गला रेतकर हत्या, आरोपी को कोर्ट ने सुनाई कड़ी सजा

रायपुर। Double murder in Raipur : राजधानी रायपुर से लगे खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम घिवरा में पत्नी और बेटी की हत्या करने वाले आरोपी योगेश कुमार वर्मा को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी ने अपनी पत्नी और बेटी की गला रेतकर हत्या मौत मौत के घाट उतारा था।

आपको बता दें कि पिछले साल यानि 20 मई 2024 को आरोपी ने चरित्र संदेह के चलते अपनी पत्नी और बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी थी। 13 गवाहों की गवाही के बाद दोषी करार दिया गया है। एट्रोसिटी के स्पेशल जज पकंज कुमार सिन्हा की कोर्ट ने सजा सुनाई है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पति योगेश वर्मा अपनी पत्नी जानकी और छोटी बेटी लवली समेत अपने बेटे विवेक कुमार वर्मा के साथ रहता था और नशे का आदी था। आरोपी अपनी पत्नी और बेटी के चरित्र पर शक करता था। इसी बात पर आये दिन घर में विवाद होता रहता था।

आरोपी के बेटे विवेक के मुताबिक, सोमवार को वह अपने मामा के साथ रायपुर गया हुआ था और दिन में ही वापस गांव आकर मामा के ही घर खाना खाकर सो गया था। देर शाम को जब अपने घर पहुंचा तो दरवाजा खटखटाने पर जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो अपने मामा को बुलवाकर अपने घर की छत पर चढ़कर देखा। उसकी मां जानकी वर्मा कमरे में मृत पड़ी थी और 19 साल की बहन की लाश खून से लथपथ पड़ी मिली जबकि घर से उसके पिता गायब मिले।

Double murder in Raipur ? पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने ही अपनी पत्नी और अपनी छोटी बेटी की हत्या की है। योगेश वर्मा ने 8 मई को अपनी बड़ी बेटी भारती की शादी की थी, तब से वो अपनी पत्नी जानकी और छोटी बेटी के चरित्र पर शक करने लगा था। इसी शक में उसने दोनों की हटाया की वारदात को अंजाम दिया।