पुलिस अधीक्षक ने किया रामगांव थाने का औचक निरीक्षण -

बहराइच- पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह द्वारा थाना रामगांव का औचक निरीक्षण कर बंदी गृह, थाना परिसर की साफ-सफाई तथा थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का निरीक्षण कर वहां की स्थितियों की जानकारी लिया गया तथा अभिलेखों के उचित रख रखाव के लिए संबंधित को निर्देशित किया।उन्होंने पुलिस कर्मियों को थाने में आने वाले आगंतुकों के साथ शालीनता पूर्वक विनम्र व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल उनपर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही हेल्प डेस्क पर ड्यूटीरत महिला आरक्षियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समुचित निस्तारण कराने हेतु दिशा-निर्देश दिया गया।