शादी ब्याह में परमिशन के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे दफ्तर के चक्कर ,अरनोद एसडीएम ने जारी किए व्हाट्सएप नंबर 

प्रतापगढ़ जिले के अरनोद उपखंड में आमजन को शादी ब्याह अन्य कार्यक्रमों के लिए उपखंड कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे इसको लेकर उपखंड अधिकारी ने व्हाट्सएप नंबर� व एसडीएम ऑफिस की मेल आईडी जारी की है जानकारी देते हुए अरनोद उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र रेगर ने बताया कि कोविड-19 को लेकर आमजन बिना वजह से कार्यलयों के चक्कर न लगावे व साथ ही जन अनुशासन पखवाड़ा की पालना करे इसको लेकर तहसीलदार सुरेन्द जाटव व नायब तहसीलदार अजय सिंह मीणा के साथ मिलकर व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए जिसमें आमजन शादी समारोह व अन्य कार्यक्रमों के लिए परमिशन के लिए दफ्तरों के चक्कर न लगाकर उपखंड कार्यालय के व्हाट्सएप नंबर पर व एसडीएम कार्यालय की मेल आईडी पर अपनी जानकारी व्हाट्सएप पर भेज सकता है जो मान्य होगी आमजन से अपील करते हुए बताया किअरनोद उपखंड में विवाह संबंधित सूचना निम्न नंबर,9950962980,9001670004,9928083278 पर व्हाट्सएप करें याsdmofficearnod@gmail.com पर मेल करें आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड या मार्कशीटजरूरी रूप से भेजे