जिला कलेक्टर ने बॉर्डर सीमाओं पर किया निरीक्षण ,कोविड-19 लेकर दिए कई दिशा निर्देश

प्रतापगढ़ में नवागत कलेक्टर पहले ही दिन एक्शन मोड में नजर आई । कलेक्टर रेणु जयपाल पदभार ग्रहण करने के बाद एसपी के साथ बॉर्डर इलाके में पहुंची और यहां पर बनाई गई चेक पोस्ट पर कोरोना संक्रमण को लेकर सख्ती बरतने और आने जाने वाले वाहनों व यात्रियों के लिए दिशा निर्देश प्रदान किए ।नवागत कलेक्टर रेणु जयपाल आज पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के साथ राजस्थान मध्य प्रदेश की सीमा पर बनी बरडिया चेक पोस्ट पर पहुंची। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी भी उनके साथ रहे ।मध्य प्रदेश की सीमा से लगते इस इलाके में स्थापित चेक पोस्ट पर कॉविड 19 को लेकर उन्होंने विशेष दिशा-निर्देश प्रदान किए। चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों को उन्होंने आमजन के साथ अनुकूल व्यवहार करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाए। मध्यप्रदेश की ओर से आने वाले वाहनों की पूरी तलाशी ली जाए ,यात्रियों के नाम पते दर्ज कर उनकी स्क्रीनिंग भी करवाई जाए ।रात्रिकालीन कर्फ्यू को लेकर भी उन्होंने पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान किए। कलेक्टर ने इस दौरान सीमावर्ती इलाके के विषय में�थाना अधिकारी पवन सिंह से जानकारी प्राप्त की