कोविड 19 की धज्जियां उड़ाने वाले दुकानदारो पर प्रशासन ने कसा शिकंजा ,एक दर्जन दुकानों को 72 घण्टे के लिए किया बन्द

प्रतापगढ़।जिले में कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाने के लिए कलेक्टर के निर्देशन में गठित टीम ने बाजारों में कार्रवाई की गई जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया। प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शहर की एक दर्जन दुकानों को 72 घंटों के लिए सील करने की कार्रवाई की गई।उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर ने बताया कि कोरोना संक्रमण की गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश लगातार दिए जा रहे हैं ।व्यापारियों और आमजन द्वारा धड़ल्ले से इसका उल्लंघन किया जा रहा है ।शहर के बाजारों में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो रही है और नहीं लोगों ने मास्क लगा रखे हैं ।दुकानों पर भी लापरवाही बरती जा रही थी।जिला कलेक्टर के आदेश पर गठित टीम का नेतृत्व करते हुए एसडीएम श्यामसुंदर चेतीवाल और पुलिस उप अधीक्षक ऋषिकेश मीणा के नेतृत्व में शहर में एक दर्जन से ज्यादा कपड़ा, ज्वेलरी और बर्तन की दुकानों को 72 घंटे के लिए सील करने की कार्रवाई की गई ।इस दौरान व्यापारियों से चालान बनाकर जुर्माना राशि भी वसूल की गई ।कार्यवाही के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस के जवान, नगर परिषद कर्मचारी भी मौजूद रहे ।व्यापारियों को लगातार चेतावनी दी जा रही है कि वह अपनी दुकानों पर ग्राहकों को बिना मास्क के प्रवेश नहीं दें ।साथ ही सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक दुकानों का संचालन करें ।आज से व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बंद होने का समय बदल कर शाम 5 बजे कर दिया गया है 6 बजे से कर्फ्यू की घोषणा की गई है। उपखण्ड अधिकारी चेतीवाल ने बताया कि प्रशासन की कार्रवाई अनवरत जारी रहेगी।