अपर सिविल जज वर्तिका सुभानंद हुई कोरोना पॉजिटिव कचहरी परिसर का वृहद सैनिटाइजेशन के लिए न्यायिक कार्य बंद वादकारी हलकान व परेशान निराश होकर वापस गए

बहराइच -जिला जज महोदय बहराइच के आदेशानुसार माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के क्रम में अपर सिविल जज चतुर्थ वर्तिका शुभानंद के कोरोना पॉजिटिव हो जाने से न्यायालय आज न्यायिक कार्य के लिए बंद कर दिया गया है। कचहरी परिसर का सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है इनके संपर्क में आए कर्मचारियों की जांच करायी जा रही है। 15 अप्रैल को नियत वादों में सामान्य तिथि 30 अप्रैल लगाई गई है तथा जमानत प्रार्थना पत्रों की सुनवाई के लिए 16 अप्रैल की तारीख निश्चित की गई है। 16 अप्रैल से न्यायालय पूर्ववत कार्य करेंगे।