वाराणसी- कोरोना ने ली बनारस के एक और धरोहर की जान, इस संस्था के संचालक की मौत 

कोरोना ने ली बनारस के एक और धरोहर की जान, इस संस्था के संचालक की मौत

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

वाराणसी- जिस तरीके से देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है और कोरोना संक्रमण के चपेट में आने से लगातार लोगों की मौत ही हो जा रही है। इसी क्रम में कोरोना के संक्रमण ने वाराणसी के एक और धरोहर की जान ले ली। जिसमें ऑल इंडिया रोटी बैंक के संचालक कमल किशोर तिवारी की गुरुवार को करुणा की चपेट में आने से मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

आपको बताते चलें कि लॉकडाउन के दौरान इन्होंने गरीबों असहाय में अनाज बांटने का कार्य किया था जिस पर इनकी तारीफ की गई थी और लॉक डाउन के बाद वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कमल किशोर की तारीफ की थी। और गरीबों में अनाज व खाना बांटने को लेकर यह काफी चर्चित रहे। इनके मौत के बाद वाराणसी जनपद की तमाम बड़ी हस्तियों ने दुख व्यक्त किया।