राजस्थान से हो रही अवैध शराब सप्लाई,मध्यप्रदेश पुलिस ने ठिकरिया बॉडर पर पकड़ी शराब 

(दिलीप सेन@जिला प्रतिनिधि)

प्रतापगढ़ । कोविड-19 को लेकर मध्यप्रदेश में रतलाम जावरा पिपलोदा के आसपास क्षेत्रों में लॉक डाउन के तहत शराब के ठेके भी बंद है जिसके चलते राजस्थान से मध्य प्रदेश में शराब की अवैध सप्लाई हो रही है जिसकी भनक राजस्थान की अरनोद पुलिस को नहीं है इधर मध्यप्रदेश की कालूखेड़ा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राजस्थान की शराब मध्यप्रदेश में अवैध रूप से सप्लाई करते हुए कोटडी व चकुंडा से लगती सीमा ठीकरिया चेक पोस्ट पर राजस्थान के अरनोद थाना क्षेत्र के चकुंडा वाइन शाप की दुकान से मध्यप्रदेश में की जा रही शराब की सप्लाई की एक बोलेरो गाड़ी को कालूखेड़ा पुलिस ने पकड़ा व एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया । कालू खेडा टीआई विजय सनस ने बताया किमुखबिर सूचना पर ठिकरिया के समीपघेराबन्दी कर बोलेरो वाहन क्रमांक mp39bb 0383 से राजस्थान से शराब की 22 पेटी किंग फिशर बियर,1पेटी एमडी रम विस्की जप्त कर आरोपीबाहदूरसिह पिता कालूसिंह राठौड़ उम्र 28 वर्षनिवासी कंसेर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में उक्त शराब गोपालसिंह पिता कुशालसिंह की राजस्थान के चकुंडा स्थित अंग्रजी शराब की दुकान से लाना बताया। मामले में लिप्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34/2 आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। वही फरार आरोपी गोपालसिंह पिता कुशालसिंह निवासी कंसेर की तलाश की जा रही है। पूर्व में अरनोद थाना क्षेत्र के मंडावरा गांव में हुई शराब की कार्रवाई पर अरनोद पुलिस परकई सवालिया निशानखड़े होते नजर आ रहे हैं इसको लेकर मध्य प्रदेश की जीरन पुलिस की ओर से अरनोद में गिरफ्तार आरोपी सुरेंद्र सिंह को भी आरोपी बनाया गया है जिसे जीरन पुलिस अपनी गिरफ्त में लेकर कई खुलासे कर सकती है