कोविड 19 की धज्जियां उड़ाने वाले दुकानदारों पर सयुक्त टीम की कार्यवाही,4 दुकानों 48 घण्टे के लिए किया सीज

(दिलीप सेन की रिपोर्ट)

प्रतापगढ़ शहर के हाई स्कूल रोड पर कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाने वाले चार दुकानदारों के ऊपर पुलिस और प्रशासन ने मिलकर सख्ती से कार्रवाई को अंजाम दिया है।यहां नगर परिषद पुलिस और जिला प्रशासन की बनाई गई संयुक्त टीम के सदस्य डीएसपी ऋषिकेश मीणा,तहसीलदार सुंदरलाल कटारा ने नगर परिषद टीम के साथ कार्रवाई करते हुए एक बर्तन, एक किराना और दो कपड़े व्यवसाई की दुकानों पर ताले लगावा कर सीज कर दी हैं. डीएसपी ऋषिकेश मीना ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के लिए दुकानों को सीज करने की कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने इन दुकानदारों से पर नियमानुसार चालानी कार्रवाई भी की है. प्रशासन की ओर से कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाने वाले दुकानदारों और आम राहगीरों पर भी अब अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।प्रशासन ने पिछले दिनों लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए अपील भी की थी. लेकिन इसके बावजूद भी कुछ दुकानदारों द्वारा ना तो मास्क लगाए जा रहे थे और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग की कोई पालना की जा रही थी जिस पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई कर दुकानों को सीज करने का काम किया है