बीड देवगढ में लगी आग,लाखों का हुआ नुकसान,दस किलोमीटर में फैली आग,शाम तक बडी मस्कत के बाद आग पर काबु पाया

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट

राजसमंद 11 अप्रैल जिले के देवगढ़:-स्वादड़ी ग्राम पंचायत के बीड़ देवगढ़ के गोरडा के पास अज्ञात कारणों से लगी आग जिसमे ग्रामीणों का लाखो का हुआ नुकसान , पंचायत के जागरूक युवा निर्भय नाथ योगी को सूचना मिलते ही तुरंत देवगढ़ उपखंड अधिकारी , देवगढ़ तहसीलदार ओर थानाधिकारी से बात कर दमकल विभाग को बुलाया जब तक तेज हवा के रफ़्तार से आग 10 किलोमीटर के दायरे में फेल गयी बाद में आमेट से भी दमकल को भी बुलाना पड़ा ओर जेसीबी से रास्ता बनाकर आग को बुजाया जा रहा है ।जिसको शाम 5 बजे तक काबू में नही पाया गया । मोके पर मौजूद देवगढ़ उपखण्ड अधिकारी , तहसीलदार , जीरण सरपंच चंद्रभान सिंह जोगेला के निर्भय नाथ योगी , गोरडा के रणजीत सिंह ओर आदि ग्रामीण मौजूद थे। जिसमे जोगेला के कालू नाथ , केशा नाथ नारायण नाथ , प्रभु नाथ , केला नाथ , लाडू नाथ , छगन नाथ , जब्बर नाथ , के 100 बीघा में और दोला जी खेड़ा के भीख सिंह, देवी सिंह , बख्तावर सिंह , ओर गोरडा के शेषु सिंह , किशन सिंह , गुलाब सिंह आदि के लकड़ी ओर चारा जलकर राख हुईं।