योगी सरकार के दबंग थानाध्यक्ष वर्दी की हनक में चोरी की सूचना देने पर बीजेपी नेता को खींचकर डाला लाकअप में बताया,चोर

रायबरेली- सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जब भी पुलिस के आला अफसरों के साथ बैठक करते हैं तो हमेशा पुलिस को स्वच्छ छवि के साथ साथ पुलिस को जनता के प्रति मित्रवत व्यवहार बनाये रखने का निर्देश दिया करते हैैं। किन्तु आये दिन वायरल हो रहे वीडियो से स्पष्ट है कि सरकार के निर्देशों की सरे-आम बेखौफ ढंग से जमकर धज्जीयां उड़ाते हैं। रायबरेली जिले के मिल एरिया थाना में तैनात थानाध्यक्ष बृजेश राय जो अपनी विवादित छवि के लिए जाने जाते हैं। अपराधियों के मशीहा बने मिल एरिया थाना इंचार्ज वर्दी कि हनक में इस कदर बेलगाम हैं कि आम जनता को छोड़ सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी कुछ नहीं समझते खुद तो क्षेत्र के अपराध को देखकर आंखें बंद किए हैं किंतु यदि इनको बीजेपी के पदाधिकारी आईना दिखाने पर इस तरह आग बबूला हुए कि बीजेपी पदाधिकारी को खींचकर लाकअप में तो डाल ही दिया उल्टा चोर भी बना डाला जिससे स्पष्ट है कि थानाध्यक्ष मिल एरिया अपनी वर्दी कि अहमियत भूल राजनीतिक पार्टियों से मिल क्षेत्र में अपराधियों का साम्राज्य कायम कर बीजेपी की स्वच्छ छवि पर दाग लगा रहे हैं यूं तो अपराधियों को थाना में बैठाकर नास्ता करवाना उनकी फितरत बनी है यह मामला मीडिया के सुर्खियों में बना हुआ है जिसमें सूचना देने वाले को ही चोर बना दिया। जिससे स्पष्ट है कि चोर यदि चोरी करता है तो करने दो और जब इनको आइना दिखाया तो उसका शिला कुछ और ही मिला आपको बताते चलें सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें थाना अध्यक्ष बृजेश राय भाजपा के नगर अध्यक्ष को चोर कह रहे हैं और उनको धक्के मारते हुए गाड़ी में बैठाकर थाने ले जा रहे हैं। सोचने वाली बात यह है जब भाजपा के नगर अध्यक्ष को सूचना देने पर चोर बना थाने ले आए तो यह आम आदमी के साथ कैसे पेश आते होंगे? सूबे के महंत योगी आदित्यनाथ कहते हैं गुंडे और अपराधी प्रदेश छोड़ दे या अपराध छोड़ दे लेकिन जब उनके ही पुलिसकर्मी गुंडई पर उतारू हो जाएं तो उन पर क्या कार्रवाई की जाएगी? यही यूपी पुलिस कहती है सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा लेकिन थानाध्यक्ष की मनबढ़ी इतनी है सूचना देने वाले को ही चोर बना दिया।अब देखना यह है कि वर्दी के नशे में धूत थानाध्यक्ष बृजेश राय पर क्या करवाई की जाती है?