राज्य विधिक परिषद उत्तर प्रदेश ने दस्तावेज जांच के लिए हरिशंकर सिंह को दिया दायित्व

राज्य विधिक परिषद उत्तर प्रदेश ने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन मिर्जापुर के अर्जुन प्रकाश यादव(उपसचिव) एवं संघर्ष समिति के सदस्य शक्तिधर तिवारी एडवोकेट के साथ-साथ एसोसिएशन द्वारा नामित प्रतिनिधिमंडल जिसमें आकाश प्रताप सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह,अनिल पांडेय अभिषेक दुबे, सौरभ त्रिपाठी एडवोकेट द्वारा एक प्रत्यावेदन दिया गया। जिसको परिषद द्वारा तथ्यों का संज्ञान लेते हुए हरिशंकर सिंह माननीय सदस्य व पूर्व अध्यक्ष को जांच के लिए अधिकृत किया कि अविलंब डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन मिर्जापुर जाए और मौके पर जाकर समस्त तथ्यों का अभिलेखीय साक्ष्य सहित तथ्यों का अवलोकन एवं उनके समर्थन में प्रस्तुत दस्तावेजीय साक्ष्य को संकलित करें और तत्पश्चात संबंधित स्थान जिसके कारण वह पिछले 40 दिनों से निरंतर न्यायिक कार्य से विरत है की जानकारी इस आशय से भी प्राप्त करें कि क्या अधिवक्ताओं का व्यवसायिक हित न्यायालय/ट्रिब्यूनल हस्तांतरित होने से होगा अथवा नहीं । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन मिर्जापुर के सदस्यों में बहुमत का जो मत हो वह अपने समक्ष बुलाकर उपस्थित अधिवक्ताओं के तथ्यों को संग्रहित कर बार काउंसिल कार्यालय में अपनी रिपोर्ट 3 दिन के अंदर प्रेषित करें ।