3 दिन पहले हुए जानलेवा हमले में घायल युवक की उदयपुर में मौत,आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 113 पर जाम लगा दिया

(दिलीप सेन @जिला प्रतिनिधि)

प्रतापगढ़ में 3 दिन पहले हुए जानलेवा हमले में घायल युवक की मौत के बाद आज आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 113 पर जाम लगा दिया। लोगों की मांग है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर मृतक के परिवार को इंसाफ दिलाया जाए। जिला चिकित्सालय के बाहर लगे जाम से वाहनों की लंबी कतारें लग गई है ।पुलिस मौके पर पहुंचकर समझाइश का प्रयास कर रही है ।दरअसल बीती 3 अप्रैल को शहर के बापू गली निवासी दर्शन सुथार नाम के युवक को गुप्त गंगा महादेव परिसर में लगभग आधा दर्जन बदमाशों ने चाकुओं और तलवार से हमला कर जख्मी कर दिया था ।बाद में हमलावर घायल युवक को लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अचेत युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया था। जहां से हालत गंभीर होने पर उसे उदयपुर के लिए रेफर किया गया ।सोमवार को युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई और आज शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में लाया गया। सूचना पर बड़ी संख्या में युवक के परिजन और परिचित जिला चिकित्सालय पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की । इस दौरान लोगों ने जिला चिकित्सालय के बाहर एनएच 113 पर जाम लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया ।कोतवाली थाना अधिकारी मदनलाल खटीक पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे हैं और लोगों को समझाइश कर रहे हैं ।आधे घंटे से लगे इस जाम में कई यात्री वाहन भी फंसे हुए हैं । आक्रोशित लोगों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी तत्काल की जाए और परिवार को इंसाफ दिलाया जाए।