विधायक रामलाल मीणा के निर्देश पर मौके पर पहुँचे अधिकारी और जनप्रतिनिधी की आर्थिक मदद 

प्रतापगढ़ । जिले के कालापानी में मकान में आग से मासूम बच्ची की मौत की घटना को हर किसी ने झकझोर कर रख दिया।घटना में पीड़ित के परिवार की मदद के लिए विधायक के निर्देश परजनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने मोके पर पहुँच कर परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान कर दुख प्रकट करते हुए मृत बच्ची के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।तहसीलदार अजय सिंह,पंचायत समिति दलोट विकास अधिकारी के साथ मौके पर पटवारी ललिता भानेकर,प्रधान श्यामा बाई मीणा, ब्लाक अध्यक्ष अरुण सिंह चूंडावत,उपप्रधान ब्रिजेन्द्र सिंह,पूर्व जिला परिषद सदस्य लक्ष्मीनारायण पाटीदार,महिला ब्लाक अध्यक्ष कुसुम मीणा,महासचिव दिलीप सिंह,बंटूबन्ना,चिमनलाल मीणा, राहुल प्रजापत, मौजूद थे।अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने कहा कि हर प्रकार की मदद के लिए सरकार व प्रशासन तैयार है ।