मन्दिर के 50 फिट दायरे में शराब की खुली दुकान ,कमेटी ने हटवाने की करी माग सौपा ज्ञापन 

(दिलीप सेन@जिला प्रतिनिधि)।

प्रतापगढ़।शहर में कृषि मंडी के पीछे हनुमान मंदिर के 50 फिट के दायरे में शराब की दुकान संचालित हो रही है जिसको हटवाने को लेकर कमेटी के सदस्यों नेजिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा । कमेटी के सदस्यों ने बताया कि देवगढ़ दरवाजा बाहर स्थित मंशापूर्ण संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति द्वारा हनुमान मंदिर के सामने खोली गई शराब की दुकान को हटाने के लिए ज्ञापन में कहा गया कि उक्त शराब की दुकान मंदिर के सामने ही 50 फीट की दूरी पर खोली गई है जोकि मंदिर के सामने ही है इस दुकान के कारण मंदिर में आने जाने वाले भक्तजन और महिलाओं में रोष व्याप्त है भय व्याप्त है शराबी शराब पीकर उत्पात मचाते हैं और धमाल करते हैं मंदिर समिति ने ज्ञापन में मैडम को अवगत कराया कि अगर 7 दिनों के अंदर उक्त शराब की दुकान नहीं हटाई गई तो मंदिर के दरवाजे पर ताला लगा कर हनुमान जी की पूजा अर्चना और आरती बंद कर दी जाएगी और पूरी मंदिर समिति के सदस्य शराब की दुकान के बाहर टेंट लगाकर भूख हड़ताल पर बैठेंगे ज्ञापन देने वालों में मंदिर के पुजारी सुरेश गिरी गोस्वामी ,द्वारका प्रसाद देवड़ा, रवि तेली ,हेमंत तेली ,गोवर्धन कसारा ,नंदी वर्धन , धर्मेंद्र तेली ,विक्रम ,निलेश ,डिंपी भाई, साहिल और मंदिर के अनेक सदस्य उपस्थित थे