नक्सली हमले में शहीद हुए,सुरक्षाबलों की शहादत को नमन करते हुए,यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया श्रद्धांजलि,शहीदों के परिजनों को पचास लाख रुपए,परिवार के एक सदस्य को नौकरी,जिले की एक सड़क हो

नक्सली हमले में शहीद हुए,सुरक्षाबलों की शहादत को नमन करते हुए,यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया श्रद्धांजलि,शहीदों के परिजनों को पचास लाख रुपए,परिवार के एक सदस्य को नौकरी,जिले की एक सड़क होगा शहीद के नाम,मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

लखनऊ :छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में 21 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नक्सली हमले में शहीद हुए सुरक्षा बलों के जवानों की शहादत को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। वहीं सरकार की तरफ से एक बयान जारी करते हुए कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी ने हमले में शहीद हुए अयोध्या के राजकुमार यादव और चंदौली के धर्मदेव कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की।


वहीं CM योगी ने प्रदेश के दोनों शहीद जवानों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है, इसके साथ ही परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और जिलों की एक सड़क का नाम शहीद जवान के नाम पर करने का ऐलान किया है। साथ ही CM योगी ने कहा है कि, दुख कि घड़ी में हम सब पीड़ित परिवार के साथ हैं।