अज्ञात कारणों के चलते हैं मकान में लगी आग  8 माह की मासूम बच्ची व गाय की मौत,घर मे रखा राशन जलकर खाक  सांसद ने  घटना पर जताया शोक

प्रतापगढ़।अरनोद उपखंड क्षेत्र के सालमगढ़ थाना के काला पानी में अज्ञात कारणों के चलते एक मकान में आग लगने से उसके अंदर 8 माह की मासूम बच्ची व गाय की मौके पर मौत हो गई आग में झुलसे अन्य दो मासूम बच्चों को परिजनों ने बचाया। परिजनों ने शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका बताई है सालमगढ़ थाना अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि कालापानी में एक मकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई जिससे घर में रखा सामान व 8 साल की मासूम बच्ची राधा पुत्री समरथ मीणा आग में जलने से मौके पर ही मौत हो गई आग लगने की सूचना मिलते ही सालमगढ़ पुलिस सहायक उप निरीक्षक गट्टू सिंह व टीम मौके पर पहुंचे । पुलिस व ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया तब तक घर में रखा राशन का सामान भी जलकर खाक हो चुका था इधर मृतक राधा का शव दलोट अस्पताल की मोर्चरी में लाया गया जहां पर शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगाना बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी इधर सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र गिरी गोस्वामी ने बताया कि थाना सालमगढ़ के कालपानी में एक मकान में आग लगने की घटना पर सांसद सीपी जोशी ने फेसबुक व ट्विटर के माध्यम से घटना को दुखदाई बताया वही भगवान से प्रार्थना की मृतक बालिका की आत्मा को शांति प्रदान करे