कोरोना वायरस को लेकर अरनोद क्षेत्र में चलाया गया मास्क अभियान,मध्य प्रदेश बॉर्डर पर शुरू की सख्त जांच

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते पर मरीजों को देखकर प्रशासन ने अपना सख्त रुख अपना लिया है जिसके चलते शनिवार को अरनोद क्षेत्र में खंड अधिकारी प्रकाश चंद्र रेगर तहसीलदार अजय सिंह के नेतृत्व में मास्क अभियान चलाया गया अभियान के तहत अरनोद में बिना मास्क पहने व्यापारियों आमजन व वाहन चालकों के चालान काटे गए मास्क अभियान अरनोद,चुपना, दलोट व सालमगढ़ आदि स्थानों पर चलाया गया जिसमें बिना मास्क पहने लोगों को चालान काटे गए व आगे से मास्क पहनने की सलाह दी गई। मास्क अभियान के दौरान उपखंड अधिकारी अधिकारी व तहसीलदार ने अरनोद क्षेत्र में राजस्थान से जुड़ी मध्य प्रदेश बॉर्डर को भी सख्त जांच के दायरे में लिया। शनिवार से सभी बॉर्डर पर 72 घंटे की रिपोर्ट के बिना जांच के कोई भी व्यक्ति मध्य प्रदेश सीमा से राजस्थान सीमा में प्रवेश नहीं कर पाएगा। उपखण्ड अधिकारी प्रकाश चंद्र रैगर ने शौली हनुमान जी से लगी मध्य प्रदेश बॉर्डर पर भी जांच की जहां मध्य प्रदेश से आती हुई बस को रोककर उसमें सभी पैसेंजरो से 72 घंटों की कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा जिस पर प्रस्तुत नहीं करने पर बस को पुनः मध्य प्रदेश बॉर्डर में भेज दिया गया आगे से भी बॉर्डर पर सख्ती से इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी तथा मास्क अभियान लगातार जारी रहेगा । शनिवार को बिना मास्क के 50 से ज्यादा चालान काटे गए।