कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखकर थानाधिकारी ने व्यापारी  मंडल को दिये सख्त दिशा निर्देश  

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखकर थानाधिकारी ने व्यापारी मंडल को सख्त दिशा निर्देश दिए साथ ही लोगो से मास्क पहने की अपील की । कोरोना की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए अरनोद थानाअधिकारी रविन्द्र सिंह ने व्यापारी मंडल की कोविड-19 को लेकर मीटिंग रखी । मीटिंग के दौरान बतायाआ की मास्क नही लगाने वाले दुकानदार आमजन व व्यापारियों के चालान काटे जाएंगे। कोविड-19 के दिशानिर्देशों की सख्ती से पालना में कारवाई की जाएगी।

व्यापारी व आम व्यक्ति कोविड ~19 की पालना नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिना मास्क घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी और उनसे जुर्माना राशि भी वसूली जायेगी । कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए अरनोद में पुलिस थानाधिकारी पुरे कस्बे में अभियान चलाया जायेगा । रविन्द्र सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि घरों से मास्क लगाकर ही बाहर निकले और। जो व्यक्ति बिना मास्क लगाएं बाजार में दिखाई देगा उसके खिलाफ राज्य सरकार के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी ।