23 वा वार्षिक होली स्नेह मिलन समारोह आज सम्पन्न हुआ

राजस्थान पाली सिटी

अप्रेल, पाली सिटी भ्रगु वंशिय जोशी समाज आठ गांव का 23 वा वार्षिक होली स्नेह मिलन समारोह शुक्रवार को सम्पन्न हुआ ?। समारोह में सर्व प्रथम महर्षि भृगु ऋषि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। समारोह में अध्यक्ष जगदीश जोशी सतलाना ने मुख्य अतिथि रामपाल नोखा का माल्यार्पण कर स्वागत किया। एवं विषेश अतिथियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम के आयोजक कान्ति लाल जेतपुर को सभाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। मुख्य अतिथि रामपाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिस समाज में एकता का अभाव हैं वो समाज कभी विकास नहीं कर सकता।, समाज का विकास एवं उत्थान हो इसके लिए युवा वर्ग आगे आऐ। अध्यक्ष जगदीश सतलाना ने समाज भवन में विकास को लेकर चर्चा की, इस कार्यक्रम में हेमंत भार्गव, चन्दन नाणा, भंवर लाल जेतपुर, श्याम बगड़ी, कैलाश आउवा, सत्यनारायण सोजत, प्रकाश पेंटर गणपत लाल,पारस सिनला, विजयराज टापरा, रविन्द्र जोधपुर, रामचंद्र निमाज सहित कई समाज बंधुओं ने भाग लिया।

ओम प्रकाश प्रजापति पत्रकार

मो न 99820 43225