पटवारी सस्पेंड

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

किसान को पर्ची बनाकर पटवारी के द्वारा नहीं दिए जाने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या करने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया पटवारी को कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने किया सस्पेंड वही एसडीओपी कोटा और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे हर्षिता पांडे ने भी मोर्चा संभाला पटवारी को गिरफ्तार करने पुलिस उसके घर गई

तखतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम राजा कापा के कृषक ने जमीन को बेचने के लिए पटवारी वह पर्ची बनाने के लिए दिया था पटवारी द्वारा 5000 लेने के बावजूद पर्ची नहीं बनाने पर आज सुबह छोटू राम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली इधर प्रशासन में आज आत्महत्या की खबर पता चलने पर कलेक्टर सारांश मितर ने एसडीएम आनंद स्वरूप तिवारी को निर्देश दिया कि तत्काल पटवारी को निलंबित किया जाए एडीएम ने पटवारी हल्का नंबर 10 उत्तम प्रधान को निलंबित कर दिया गया वही एसडीओपी श्रीमती रश्मीत कौर चावला और थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज मौके पर पहुंच गए हैं वहीं इस पूरे मामले में कृषक के द्वारा आत्महत्या करने पर भाजपा नेत्री हर्षिता पांडे भी गांव पहुंच गई हैं
विधायक भी मिलने निकली
विधायक ने श्रीमती रश्मि सिंह ठाकुर भी ग्राम राजा कापा जा रही है