सलोन तहसील परिसर की जमीन पर रस्सी लगा कर जबरन कर रहे है साइकिल स्टैंड के नाम पर वसूली।

संवाददाता

रोहित तिवारी

सलोन - रायबरेली

सलोन -सलोन तहसील परिसर की जमीन पर रस्सी लगाकर जबरन लोगो से साइकिल स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है।जबकि 31 मार्च 2021 को नगर पंचायत सलोन की साइकिल स्टैंड के ठेके का वजूद समाप्त हो चुका है।तहसील परिसर में अधिकारियों के नाक के नीचे अवैध तरीके से संचालित साइकिल स्टैंड से स्थानीय लोगो मे खासा आक्रोश व्याप्त है।वही साइकिल स्टैंड की वसूली करा रहे आसुतोष त्रिवेदी ने बताया कि उनकी ठेकेदारी 31 मार्च21 को समाप्त हो चुकी है।किसके द्वारा अवैध तरीके से साइकिल स्टैंड संचालित हो रही है,उनकी संज्ञान में नही है।वही अधिशाषी अधिकारी ने कार्यवाही की बात कही है।सलोन तहसील परिसर में गुरुवार को नगर पंचायत सलोन के नाम पर अवैध साइकिल स्टैंड का संचालन खुलेआम चलता रहा।तहसील के गेट में रस्सी बांध कर जबरन बाइक समेत बड़े वाहनो से अवैध स्टैंड वसूली की जा रही थी।जबकि उसी रास्ते से तहसीलदार,थानाध्यक्ष समेत बड़े अधिकारियों के वाहन आते जाते रहे है।फिर अधिकारियों के नाक के नीचे साइकिल स्टैंड का अवैध व्यापार चलता रहा।विदित हो कि सत्ता पक्ष के क्षेत्रीय विधायक दल बहादुर कोरी ने उक्त जमीन को डीएम से कहकर दुर्गापूजा रामलीला कमेटी के नाम करने की सिफारिश करने के साथ अवैध साइकिल स्टैंड पर कार्यवाही की मांग की थी।वही साइकिल स्टैंड के ठेकेदार आशुतोष त्रिवेदी ने बताया कि उनके द्वारा 31मार्च तक उनके द्वारा साइकिल स्टैंड की वसूली की गई हैं।अब किन लोगो द्वारा स्टैंड की अवैध वसूली की जा रही उन्हें जानकारी है।अधिशाषी अधिकारी बृजकिशोर सिंह(गौर)ने बताया कि तहसील परिसर के बाहर स्थापित साइकिल स्टैंड का ठेका31 मार्च21 तक वेध था।जिसके बाद किसी तरह की साइकिल स्टैंड संचालित नही की जा रही है।अगर किसी के द्वारा लोगो से साइकिल स्टैंड के नाम वसूली की जाती है तो वो अवैध है।तहसीलदार अजय गुप्ता ने बताया कि उन्हें इस प्रकरण की जानकारी नही है।इओ से वार्ता किये जाने के बाद सम्बंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।एसडीएम दिव्या ओझा ने बताया कि तहसीलदार इओ से वार्ता कर सम्बंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।