शिक्षक के साथ मारपीट एवं लूट की घटना से शिक्षक संघ में रोष

शिक्षक के साथ मारपीट एवं लूट की घटना से शिक्षक संघ में रोष,

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,

टोडाभीम। ग्राम पंचायत जैसनी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शारीरिक शिक्षक जवाहरलाल मीना के साथ विद्यालय से गांव लौटते समय रास्ते मे मारपीट एवं लूटपाट की घटना से शिक्षक संगठनों में रोष व्याप्त है । उक्त घटना के विरोध में बुधवार को इसी क्रम में राष्ट्रीय शिक्षक संघ उपशाखा टोडाभीम तहसील क्षेत्र के शिक्षकों ने जिलाकलेक्टर के नाम एसडीएम दुर्गाप्रसाद मीना कोज्ञापन सौंपकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है । ज्ञापन के माध्यम से शिक्षक संघ ने बताया कि26 मार्च को शिक्षक जवाहर लाल मीणा अपनी बेटी की शादी के लिए टोडाभीम बैंक से 50 हजार रुपये निकलवा कर अपने गांव जा रहा था तभी दिनदहाड़े 6 नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने शारीरिक शिक्षक के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया तथा उससे 50 हजार रुपये लूट कर ले गए। जिससे क्षेत्र के सभी शिक्षकों में गहरा रोष व्याप्त है शिक्षकों ने बताया कि यदि शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो उन्हें मजबूरन जगह-जगह धरना प्रदर्शन करने पड़ेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी एडीएम को ज्ञापन देने वालों में सीबीओ रामखिलाड़ी मीना, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भयसिंह मीना, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला अध्यक्ष गोविन्ददेव मीना, सुरजन लाल मीणा, छाजूराम माल, रामधारी सिंह मीना, शिवकेश मीना, मेघराम मीना, भूरसिंह मीना, चरण बैनाड़ा, राधेश्याम डोरका, मुनीम मीना सहित तहसील क्षेत्र के सैकड़ों शिक्षक शामिल थे।


आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर डीएसपी से मिले शिक्षक संघ के प्रतिनिधि :- जैसनी विद्यालय में कार्यरत शारिरिक शिक्षक के साथ हुई लूट व मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने पुलिस उपाधीक्षक फूलचंद मीना को भी एक ज्ञापन सौंपा गया। शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला अध्यक्ष गोविन्द देव मीणा के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक की विधायक पृथ्वीराज मीना से मोबाईल के जरिये वार्ता करवाने पर विधायक ने पुलिस उपाधीक्षक को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षक के साथ मारपीट की घटना निंदनीय है इसमें लिप्त आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए।