चकिया- कर्मनाशा नदी में डूब कर एक युवक की मौत

कर्मनाशा नदी में डूब कर एक युवक की मौत

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- कोतवाली क्षेत्र के लतीफशाह बियर से निकली कर्मनाशा नदी में नहाते समय एक 32 वर्षीय युवक की डूब कर मौत हो गई। जहां घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया वहीं लोगों ने इसकी सूचना तत्काल चकिया कोतवाली पुलिस को दी। वहीं सूचना मिलने के घंटों बाद चकिया कोतवाली पुलिस लतीफशाह बियर पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार चकिया नगर के वार्ड नंबर 5 निवासी नंदू गुप्ता का 32 वर्षीय पुत्र सोनू गुप्ता चकिया नगर में ही चौमिन की दुकान चला कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था और बुधवार की सायं 3:00 बजे चकिया से लतीफशाह के लिए निकला था और बियर पर पहुंचकर कर्मनाशा नदी के किनारे पानी में नहाने लगा कि अचानक तैरते हुए गहरे पानी में चला गया और डूबने के दौरान चिल्लाता रहा लेकिन किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी और सोनू कि पानी में डूब कर मौत हो गई वही लोगों ने इसकी सूचना युवक के परिवार वालों को दी। जहां घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए वहीं परिवार वालों द्वारा इसकी सूचना चकिया कोतवाली पुलिस को दी गई। लेकिन सूचना मिलने के तुरंत बाद ही घटनास्थल पर पहुंचना चकिया कोतवाली पुलिस ने उचित नहीं समझा और सूचना मिलने के घंटों बाद चकिया कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक राजकुमार शुक्ला ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को गोताखोरों की मदद से मृतक के शव को पानी से बाहर निकलवाया और अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना के बाद परिजनों सहित मृतक की पत्नी सोनी देवी,पुत्र अजय कुमार 8 वर्ष और पुत्री पाली 5 वर्ष का रो रो कर बुरा हाल है।