ट्रेज़री चालान जमा कराने के लिए कड़कड़ाती धूप में लंबी कतार खड़े प्रधान और जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी

सलोन।सलोन नगर के भारतीय स्टेट बैंक में ट्रेजरी चालान जमा करने को लेकर प्रत्याशी धूल भरी भीषण धूप में सुब से अपनी बारी का इंतजार करते रहे।लेकिन शायद यह लोगो को नही मालूम कि कोरोना जैसी भयानक बीमारी एक बार फिर अपना साम्रज्य स्थापित करने का प्रयास कर रहा है।जिसके प्रकोप से हमे बचना होगा।लोग बिना मास्क व सोशल डिस्टेंस के सलोन जगतपुर तिराहे से लेकर बैंक तकसैकड़ों की संख्या में ट्रेजरी जमा कराने वालों की भीड़ अनियंत्रित रही।वही सैकड़ो की भीड़ को नियंत्रण करने के लिए एक दरोगा दो महिला सिपाही समेत चार लोगों को कानून व्यवस्था सुद्रण बनाये रखने का जिम्मा सौंपा गया है।जबकिपुलिस भीड़ को लाइन लगवा कर ट्रेजरी जमा कराने के प्रयास में जुटी है।इधर बैंक कर्मचारियों की सुस्त कार्य प्रणाली से तेज धूप में खड़े प्रधान और जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी की हालत खराब है।जबकिएक ही बैंक को ट्रेजरी जमा कराने को लेकर नामित किया गया है।लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इस मामले को गम्भीरता से नही लिया जा रहा है।जहां एक तरफ जिला प्रशासन करोना काल का हवाला दे रहा है वही एकत्र हजारो की भीड़ में किसी के चेहरे पर मास्क नहीं दिख रहा है।महिला हो या पुरुष सभी एक दूसरे पर चढ़ते नजर आ रहे हैं।

इनसेट

सलोन।सलोन नगर के प्रमुख समाजसेवी चंद्रशेखर रस्तोगी द्वारा चालान फार्म जमा करने घण्टो से खड़े लोगो की जलपान की व्यवस्था की गई है।दोपहर दो बजे के करीब समाजसेवी द्वारा धूप में अपनी बारी काइंतजार करने लाइन में खड़े महिला और पुरुषों के लिए मिष्ठान और मिनरल वाटर की व्यवस्था की गई।इस दौरान सभी को जलपान भी कराया गया।