घाट सेक्शन गौतमेश्वर रोड पर 50 फीट ऊंचाई से मारुति वैन पलटी, लगी आग , चालक व मालिक बाल बाल बचे, पुत्र ने थाने में लूटपाट का करवाया मामला दर्ज

(दिलीप सेन@प्रतापगढ़)

प्रतापगढ़। जिले के अरनोद थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम को गौतमेश्वर रोड पर तापा घटा चोर डूंगरी चीकट में व्यापारी से लूटपाट करने के प्रयास में अज्ञात बदमाशों ने हमला बोल दिया जिससे व्यापारी अपने आप को बचाने के प्रयास के चलते 50 फीट ऊंचाई से एक मारुति वैन अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे मारुति वैन में आग लग गई । गनीमत यह रही कि वाहन चालक व वाहन मालिक बाल बाल बचे सूचना पर अरनोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची वही सूचना पर अग्निशमन यंत्र भी मौके पर पहुंची तब तक मारुति वेन जलकर पूरी खाक हो चुकी थी। पुलिस जानकारी के अनुसार अरनोद निवासी हंसराज लखारा हमेशा हाट में व्यापार करने के लिए जाते थे मंगलवार के हॉट में व्यापार करने अपने ड्राइवर के साथ निकटवर्ती घन्टाली हाट से देर शाम वापस अपने निवास अरनोद लोट रहा थे कि इसी दौरान गौतमेश्वर रोड परतापा घाटा चोर डुगरी चीकट में हादसाहोने से वेन पलट गई जिसमें व्यापारी हंसराज लखारा व वैन चालक बाल-बाल बचे जिसमें वैन चालक को मामूली चोट आई वहीं हंसराज लखारा गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है इधर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस मार्ग पर हमेशा लूटपाट होती रहती है वही हंसराज लखारा घन्टाली हाट बाजार करके अरनोद लौट रहे थे कि इसी दौरान गौतमेश्वर के बीच रास्ते में कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनके साथ लूटपाट करने की कोशिश की जिससे बीच बचाव करने में हड़बड़ा से उनकी वेन 50 फीट नीचे खाई में गिरने से हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हम ने मौके पर पहुंचकर वेन के नीचे दबे मारुति वैन मालिक व्यापारी हंसराज लखारा व ड्राइवर को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया उसके बाद मौके पर वेन में अचानक आग लग गई जिससे आसपास जंगल में भी आग लगने लगी इस दौरान मौके पर पुलिस पहुंची वहीं दमकल को बुलाया गया जिससे आग पर काबू पाया गया तब तक मारुति वैन जलकर खाक हो चुकी थी इधर हंसराज लखारा के पुत्र आयुष लखारा ने अरनोद थाने में मामला दर्ज करवाया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर ।प्रार्थी आयुष लखारा ने बताया कि मेरे पिता के साथ मारपीट कर मारुति वैन में रखा मनिहारी का सामान जो लगभग ₹2 लाख व नगद राशि ₹70000 लूटकर ले गए साथ ही गाड़ी में आग भी लगा दी गाड़ी की कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है जिससे मुझ प्रार्थी को काफी नुकसान हुआ। अज्ञात बदमाशो ने षड्यंत्र रच कर उक्त घटना को अंजामदिया अरनोद थाने में मामला दर्ज करवाया वहीं उचित कार्रवाई की मांग की