डाला खेडा में फाउडेंशन द्वारा दी गई एम्बुलेंस का शुभारम्भ

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट

राजसमंद 31 मार्च भीम विधानसभा क्षेत्र के भाजपा देवगढ़ ग्रामीण मण्डल में माद पंचायत के डालाखेडा में एस. पी. सेवा संस्था फाउंडेशन द्वारा गाँव के लिए एम्बुलेंस दी, जिसको पूर्व विधायक एवं मंगरा विकास बोर्ड चेरमेंन हरिसिंह रावत ने हरी झण्डी दिखाकर सेवा चालू करवाई साथ मे देवगढ नगर पालिका चेनमेंन शोभालाल, उप चेरमेंन प्रदीपसिंह, देवगढ़ उपप्रधान गेहरीलाल, मण्डल अध्यक्ष कैलाश गर्ग, मण्डल महामंत्री शंकर गुर्जर, भूपेंद्र सिंह परिहार, उप सरपंच दीपसिंह ऐडवोकेट गोविंद कंसारा, नरपतसिंह देवगढ हीरासिंह कामलीघाट, लक्ष्मणदास पूर्व कृषि मंडी चेरमेंन, नाथूसिंह धनराज सिंह कमेरी, राजूसिंह, मोहनसिंह , देवीलाल डालाखेड़ाआदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।