व्याख्याता संघ को सचिव का आश्वासन मिला, प्राचार्य पद पर होगी पदोन्नति और सहायक शिक्षकों को मिलेगा तृतीय समय मान वेतनमान

टेकचंद कारड़ातखतपुर
ब्याख्याता से प्राचार्य पद पर पदोन्नति सहित अन्य मुद्दों को लेकर छत्तीसगढ व्याख्याता संघ का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला से मिला।प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल को शिक्षा सचिव ने कहा कि पदोन्नति की प्रक्रिया चल रही है, अभी कोर्ट से स्टे लगा हुआ है। संघ की पहल पर विभाग की ओर से जवाब देने निर्देशित करते हुए स्पष्ट किया की इस दिशा में सकारात्मक पहल की जाएगी, यदि कोई अवरोध नही हुआ तो नए शिक्षा सत्र से पूर्व सभी पदोन्नती कर दी जायेगी। ऐसे प्रधान पाठक जो व्याख्याता बन चुके है उनको प्रधान पाठक की वरिष्ठता में शामिल करने संघ की मांग पर कहा कि पदोन्नति नियम 2019 का सूक्ष्मता से परीक्षण कर उचित कार्यवाही की जायेगी। अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाने पर शिक्षा विभाग के वर्तमान सेटअप के पदो को विलोपित नहीं करने की मांग पर कहा कि जो व्याख्याता और प्राचार्य प्रतिनियुक्ति पर गए है उनके सेट अप में वरिष्ठता वही रहेगी जो उनकी वरिष्ठता है। सेटअप के पदो मे कमी नहीं की जाएगी।
स्कूल शिक्षा विभाग के पदस्थ अधिकारी कर्मचारीयो की गृह भाड़ा भत्ता में विसंगति पर संघ ने कहा कि जब तक सातवे वेतनमान पर गृह भाड़ा भत्ता का आदेश नहीं हो जाता छठ वे वेतमान के काल्पनिक वेतन वृद्धि के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता वेतमान स्वीकृत कर भुगतान किया जाय इस पर सचिव ने कहा कि इस संबंध में उनको जानकारी नहीं है, अध्ययन कर वित्त विभाग से मार्गदर्शन लेकर उचित कार्यवाही किया जायेगा।हाई स्कूल से हायर सेकंडरी स्कूल में उन्ययन किए गए शालाओं में स्वीपर के पद स्वीकृत करने पर कोरोना काल के आर्थिक संकट में निर्णय नहीं हो पाया है, स्थिति सामान्य हो जाने पर इसमें निर्णय लेने की बात कही। सहायक शिक्षको को तृतीय समयमान देने के संबंध में सचिव ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा पूरी कार्यवाही कर निर्णय हेतु सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दिया है। वही पर संघ के मांग पर तत्काल सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव को दूरभाष से निर्देशित किया की तीसरा समयमान वेतनमान पाने वाले सीमित संख्या में लाभान्वित होंगे, शीघ्र ही निर्णय लेकर कार्यवाही करें ताकि लाभ मिल सके ।छत्तीसगढ व्याख्याता संघ के प्रतिनिधि मंडल में प्रांताध्यक्ष राकेश शर्मा सहित,राजीव वर्मा, सुरेश अवस्थी, एम सी राय वेद प्रकाश शुक्ला , सौरभ सक्सेना, राजेंद्र साहू, नारायण प्रसाद तिवारी उपस्थित रहे।