चंदौली- सभासद पति नगर पालिका के चेयरमैन की कुर्सी पर बैठकर खिंचवाई फोटो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,मची खलबली 

चंदौली सभासद पति नगर पालिका के चेयरमैन की कुर्सी पर बैठकर खिंचवाई फोटो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,मची खलबली�

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चंदौली- इसे नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर कार्यालय में व्याप्त अराजकता नहीं तो और क्या कहेंगे। पालिका चेयरमैन जैसे महत्वपूर्ण पद की गरिमा सवालों के घेरे में आ गई है।नगर पालिका की बैठकों में शिरकत करने वाले सभासद पति अब चेयरमैन की कुर्सी पर भी बैठने लगे हैं। गुरुवार को ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते हुए व्यवस्था के मुंह पर कालिख पोतता रहा। पीडीडीयू नगर पालिका परिषद के सुभाषनगर वार्ड की सभासद आरती यादव के पति श्रवण यादव ने न सिर्फ पालिका कार्यालय में चेयरमैन की कुर्सी पर बैठकर फोटो खिंचवाई बल्कि उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। शिकायत चेयरमैन संतोष खरवार तक पहुंची तो उन्होंने कहा कि मैं बैठक में नहीं था। रहता को बताता कि कुर्सी और पद की मर्यादा क्या होती है। चपरासी को नोटिस जारी कर पूछा गया है कि चेयरमैन की गैरमौजूदगी में दफ्तर क्यों खोला गया। संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

सभासद पति श्रवण यादव ने नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठक फोटो खिंचवाई और जैसे ही उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया तो देखने वाले हक्का-बक्का रह गए। गरिमा के उल्लंघन का ऐसा मामला इसके पहले शायद ही देखने और सुनने को मिला होगा। पालिका परिषद में कमजोर नेतृत्व की चर्चा जो दबी जुबान होती रहती थी, इस घटना के बाद खुलकर पटल पर आ गई। लोगों ने कहा इसमें कुछ नया भी नहीं है। पालिका परिषद में अंधेर नगरी और चाौपट राजा वाली कहावत पहले से ही चरितार्थ हो रही है। बहरहाल चेयरमैन संतोष खरवार का कहना है कि चपरासी को नोटिस दी गई है। सभासद पति सपाई मानसिकता का है। उसकी मुर्खता के बारे में क्या कहा जाए। बहरहाल घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।