राजस्थान रावत राजपूत महासभा ब्यावर के द्विवार्षिक चुनाव बग्गड़ में 2 अप्रैल को होंगे

राजसमन्द
माद । 24 मार्च ( सुरेश सिंह रावत की रिर्पोट ) राजस्थान रावत राजपूत महासभा के द्विवार्षिक चुनाव 2 अप्रैल 2021 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बग्गड़ में होंगे ।मुख्य चुनाव आयुक्त कालुसिंह राणावत राणाता,चुनाव आयुक्त आशुसिंह गहलोत पिपरेलु ,चुनाव आयुक्त आंनद सिंह चौहान पाली,चुनाव आयुक्त किशोर सिंह रावत काछबलि ने संयुक्त हस्ताक्षर द्वारा विग्यप्ति जारी की गई ।महासभा की सर्कल सभाओं, शाखा सभाओं,उपमहासभाओ के चुनाव दो चरणों में सम्पन्न होंगे।प्रथम चरण के सर्कलों के चुनाव सम्पन्न हो चुके है।द्वितीय चरण के चुनाव 21 मार्च 2021 को शेष रही सर्कलों,शाखा सभाओं,उपमहसभाओ के चुनाव होंगे । मुख्य चुनाव आयुक्त कालुसिंह राणावत कार्यालय रावत राजपूत छात्रावास सेंदड़ा रोड ब्यावर ने बताया कि महासभा के अध्यक्ष व वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचन का कार्यक्रम इस प्रकार होगा । 1नामांकन प्रस्तुत करना दिनांक 26 मार्च 2021 प्रातः 11:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक ।
2नामांकन पत्रों की जांच दिनांक 26 मार्च 2021 शाम 5:00 बजे से 6:00 बजे तक ।
3नामांकन पत्र वापसी दिनांक 30 मार्च 2021 प्रातः 11:00 बजे से अपरान्ह 3:00 बजे तक ।
4 पात्र प्रत्याशियों की सूची प्रकाशन मय चुनाव चिन्ह दिनांक 30 मार्च 2021 समय 5:00 बजे बाद।
आवश्यक होने पर दोनों पदों पर चुनाव हेतु मतदान दिनांक 2 अप्रैल 2021 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बगगड़ ( भीम ) में होंगे ।