चंदौली- जनपद में पीडीडीयू जंक्शन पर जूठे थाली में खाना पैक करने का वीडियो है सोशल मीडिया पर वायरल,मची खलबली

पीडीडीयू जंक्शन पर जूठे थाली में खाना पैक करने का वीडियो है सोशल मीडिया पर वायरल,मची खलबली

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली - जनपद के पीडीडीयू जंक्?शन पर फूड स्?टाल की वायरल करतूत आपके होश उड़ा देगी। यकीन करना मुश्किल है लेकिन है सौ फीसद सच। दरअसल किसी ग्राहक के द्वारा कचरे के बाक्?स में छोड़ी गई यूज एंड थ्रो प्?लास्टिक की थाली को स्?टाल संचालक ने साफ करके धुलकर दोबारा उसमें भोजन पैक करके ग्राहक के लिए तैयार कर दिया। इस पूरे करतूत को एक व्?यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद करके वायरल कर दिया तो आइआरसीटीसी से संबद्ध इस फूड स्?टाल के कारनामे वायरल हो गए। जानकारी जब अधिकारियों को हुई तो जांच पड़ताल और कार्रवाई की तैयारियां शुरू हुईं। वहीं रेलवे के स्?टाल से भोजन खरीदकर खाने वालों के होश यह वीडियो देखकर उड़े हुए हैं। सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत बेहतर कार्य करने पर बिलारी सीएमएस सम्मानित जूठी थाली में खाना परोसने के मामले में वायरल वीडियो के आधार पर आइआरसीटी के पीडीडीयू जंक्?शन पर मौजूद फूड स्टाल के खिलाफ अब अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों में भी खलबली है क्?योंकि मामला रेलवे और आइआरसीटीसी की शाख का भी है। इस प्रकरण के बाद संबंधित स्?टाल पर जाकर अधिकारियों ने पूछताछ के साथ ही संबंधित वीडियो के बारे में पड़ताल भी की। हालांकि, कार्रवाई के स्?तर पर क्?या हुआ इसकी जानकारी बुधवार तक स्?पष्?ट नहीं हो सकी थी। जबकि अधिकारी विभागीय जांच और कार्रवाई की बात कह रहे हैं। यह है पूरा प्रकरण पीडीडीयू नगर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या छह पर स्थित एक खान पान स्टाल पर यूज एंड थ्रो प्?लास्टिक प्?लेट को दोबारा धोकर ग्राहक के लिए खाना परोसने का एक वीडियो कुछ समय से वायरल हो रही थी। इस मामले पर विभाग ने संज्ञान लिया तो संबंधित स्टाल संचालक ही नहीं बल्कि सभी आइआरसीटीसी फूड स्?टाल संचालकों में खलबली मच गई है। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या छह पर आईआरसीटी से संबद्ध एक खान पान का स्टाल है। इसकी निगरानी आईआरसीटीसी करती है। बावजूद इसके स्टालों पर यात्रियों को खाना परोसने में अनियमितता की जा रही है।