नगर परिषद का मामला सभापति व आयुक्त की बढ रही  तनातनी के चलते सफाई व्यवस्था गड़बड़ाई जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर

प्रतापगढ़ में नगर परिषद सभापति और आयुक्त के बीच बढ़ रही तनातनी अब सड़कों पर नजर आने लगी है ।नगर परिषद कर्मचारियों ने आज हड़ताल का ऐलान किया है जिससे शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। कर्मचारियों ने सभापति के पति प्रहलाद गुर्जर की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही है।नगर परिषद में जब से भाजपा की राम कन्या गुर्जर सभापति बनी है तभी से कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा पर नगर परिषद कर्मचारियों और अधिकारियों पर राजनीतिक दबाव में काम करवाने के आरोप लग रहे हैं ।नगर परिषद की पहली बैठक में ही भाजपा और कांग्रेस पार्षदों के बीच काफी तनातनी हुई थी। मंगलवार को सभापति के कक्ष के बाहर लगी उपसभापति और सभापति की नाम पट्टिका उखाड़ने के बाद मामला काफी गरमा गया। इसको लेकर भाजपा और कांग्रेस के पार्षद आपस में उलझते नजर आए। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि मौके पर पुलिस को भी बुलाना पड़ा। बाद में आयुक्त की ओर से सभापति रामकन्या गुर्जर के पति प्रहलाद गुर्जर के खिलाफ राजकार्य में बाधा और गाली गलौज की शिकायत कोतवाली थाने में दी गई दूसरी ओर इस मामले में सभापति रामकन्या गुर्जर की ओर से भी आयुक्त सहित कांग्रेस नेताओं के खिलाफ शिकायत दी गई है ।मामले को लेकर आज नगर परिषद के कर्मचारियों ने प्रहलाद गुर्जर की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हड़ताल का ऐलान किया है जिससे शहर की सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है। जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं कर्मचारियों की मांग है कि जब तक गुर्जर की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।