चकिया- पुलिस ने तीन वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार,तो शहाबगंज पुलिस ने शराब तस्कर को धर दबोचा 

चकिया पुलिस ने तीन वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार,तो शहाबगंज पुलिस ने शराब तस्कर को धर दबोचा

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व टॉप टेन वांछित वारंटी अभियुक्त व गौ तस्कर के गिरफ्तारी व गौ तस्करी व अवैध देसी शराब के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया प्रीति त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चकिया नागेंद्र प्रताप सिंह तथा उनके द्वारा गठित टीम के द्वारा अभियान चलाकर विभिन्न मामलों में पुलिस ने तीन वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

बता दें कि एनबीडब्ल्यू से संबंधित तीन वारंटी अभियुक्तों को मिलने वाले संभावित स्थानों पर दबिश देकर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।समस्त गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तों को थाना स्थानीय पर लाकर विविध कार्रवाई की जा रही है।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी ने बताया कि अरविंद पुत्र कलपू निवासी हेतिमपुर थाना चकिया जनपद चंदौली तथा समीम पुत्र जमालुद्दीन निवासी मंगरौर थाना चकिया जनपद चंदौली तथा अंगद पुत्र गिरजा राम निवासी ग्राम कौड़ीहार थाना चकिया जनपद चंदौली को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर लाया गया है। अभियुक्तगणों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक संतोष कुमार, उप निरीक्षक गिरीश चंद्र राय, कांस्टेबल चंद्र देव, कांस्टेबल अभिषेक दुबे, कांस्टेबल अरुण कुमार वर्मा उपस्थित रहे।

वहीं इसी क्रम में दूसरी तरफ चकिया सर्किल की शहाबगंज पुलिस ने बिहार के कैमूर जिले के चांद थाना अंतर्गत आने वाले छोटका अमाव गांव निवासी स्वर्गीय दूधनाथ खरवार का पुत्र तुलसी खरवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के अमरसीपुर गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया और जब तलाशी ली गई तो उसके पास प्लास्टिक के सफेद बोरे में 120 पाउच टिवन टावर 200 ML व 8 PM स्पेशल बिस्की 180 ML बरामद किया गया जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 23/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।