सलोन- जमात-ए-इस्लामी हिंद के तत्वाधान में कुरान प्रबोध के कार्यक्रम का हुआ आयोजन

संवाददाता

रोहित तिवारी

सलोन रायबरेली

जमात-ए-इस्लामी हिंद सलोन के तत्वाधान में कुरान प्रबोध कार्यक्रम का आयोजन होम बजाज मैं डॉक्टर मोहम्मद अकरम खान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कुरान ईश्वरी ग्रंथ है जो समस्त मानव जाति के लिए है कुरान बे हयाई और बुरी बातों से रोकता है कुरान का उद्देश्य लोगों का मार्गदर्शन है कुरान बताता है कि आप जो कुछ कहें उस पर खुद अमल करके दिखाएं कुरान शांति और भाईचारे का पैगाम देता है कुरान बताता है कि आदर्श परिवार कैसा हो साथ ही आदर्श परिवार का सिद्धांत भी देता है सभी मानव एक ही माता-पिता की संतान हैं हमें आपसी सौहार्द के वातावरण का सृजन करना है हमें बे हयाई और बुरी बातों से रुकने के साथ-साथ यतीम बेसहारा की भी मदद करनी चाहिए कार्यक्रम का आरंभ कुरान पाठ से हुआ मौलाना मोहम्मद अहमद नदवी ने तिलावत की एवं मौलाना तनवीर नदवी ने परिचय कराते हुए कुरान का संदेश बताया कार्यक्रम के संयोजक डॉ एजाज उमर अंसारी रहे इस अवसर पर लक्ष्मण प्रसाद वर्मा डॉ योगेश रस्तोगी डॉक्टर बंगाली एवं मेहरोत्रा साहब के साथ-साथ हाफिज साबिर साहब मोहम्मद कासिम मोहम्मद काशिफ अब्दुल्ला मोहम्मद अहमद नसीम अहमद ज़िया इस्माईल खान आदि थे