सलोन - संधिग्ध परिस्थितियों में मिला व्यापारी का शव

सलोन।शौच के लिए निकले युवक का शव सन्दिग्ध परिस्थितियों में दरगाह के पीछे नाले में मिलने से हड़कम्प मच गया।ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को नाले से निकलवाकर पीएम के लिए भेजा है।पुलिस के मुताबिक युवक की मौत नाले के ऊपर से निकले ग्यारह हजार लाइन की चपेट में आने से हुई है।पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया है।जानकारी के मुताबिक एजाज अहमद (35) पुत्र रियाज अहमद मेहंदी कटरा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी अपने तीन साथियों

सहाबुद्दीन पुत्र मोहम्मद सफीक,अलाउद्दीन, इरशाद अहमदके साथ प्रतिवर्ष सलोन के धर्मिक स्थल दरगाह पर नौचंदी जुमेरात को पट्टी बेचने आते थे।युवक नौचंदी जुमेरात के अवसर पर पिकप में माल लोड कर सलोन के रौजे पर पट्टी पप्पड़ी की दुकान लगाने बुधवार को आया था।गुरुवार को एजाज खाना खाकर शौच जाने की बात कहकरसाथियों से दोपहर को निकला था।लेकिन एक घण्टे बाद भी जब युवक नही लौटा तो लोगो को चिंता हुई।स्थानीय लोग युवक के साथ एजाज को रातभर खोजते रहे।इसी दौरान खोजबीन के वक्त सहाबुद्दीन को एचटी ग्यारह हजार की लाइन से जोरदार झटका लग गया।ग्रामीणों ने एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया।शुक्रवार को सुबह दरगाह के पीछे नाले में युवक की लाश मिलने से हड़कम्प मच गया।पुलिस की माने तो शौच के दौरान युवक एजाज अहमद नाले के पास आया था।और अचानक उसके सिर में ग्यारह हजार की लाइन छू गई।जिससे उसकी मौत हो गई।थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि शौच करने के दौरानं युवक दरगाह के पीछे नाले के समीप गया था।वही पर ग्यारह हजार की लाइन है।आशंका जताई जा रही है कि उसी ग्यारह हजार की लाइन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है।मृतक युवक के भाई ने तहरीर सौपी है।मुकदमा दर्ज कर पीएम के लिए शव भेज दिया गया है।