चकिया- कार व 2 पिकअप वाहन से 14 पशु बरामद, तस्कर फरार

कार व 2 पिकअप वाहन से 14 पशु बरामद, तस्कर फरार

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार चंदौली जनपद में गौ तस्करों एवं गौ तस्करी के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चकिया पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह द्वारा गठित टीम को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चकिया कोतवाली क्षेत्र के मंगरौर गांव के पास कर्मनाशा नदी पर स्थित पुल के पास से बुधवार की सुबह दो पिक अप वाहन से लदे 14 राशि गोवंश को बरामद किया वही पिकअप वाहनों को रास्ता बताते हुए आगे चल रही एक कार को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

आप को बता दें कि पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी के निर्देशानुसार लगातार क्षेत्र में पिकअप वाहन सहित पैदल रास्ते से पशुओं को वध हेतु ले जाए जा रहे पशु तस्करों पर पुलिसकर्मी नजर बनाए रखे हुए हैं और लगातार उनकी गिरफ्तारी और बरामदगी कर कार्यवाही की जा रही है। उसी क्रम में चकिया कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मगरौर पुल पर स्थित हनुमान मंदिर से पहले पुलिस ने घेराबंदी कर 2 पिकअप वाहन से वध हेतु ले जाए जा रहे 14 राशि गोवंश तथा वही पिकअप वाहनों को लोकेशन दे रही एक नीले रंग की कार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है वहीं जंगल के रास्ते अंधेरे का फायदा उठाकर पशु तस्कर भाग निकले हैं जहां पुलिस द्वारा पिकअप सहित पशुओं को कोतवाली में लाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।