तीन हजार रुपये का इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, 

तीन हजार रुपये का इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार,

बदमाश कपूर गुर्जर ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर किया फायरिंग का प्रयास


बालघाट। जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा टोडाभीम पुलिस उपाधीक्षक फूलचंद मीणा के सुपर विजन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत बालघाट पुलिस ने तीन हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर कपूर गुर्जर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी ईश्वर सिंह गुर्जर ने बताया कि थाना क्षेत्र के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था जिसने सूचना के आधार पर कपूर गुर्जर पुत्र लखीराम राम गुर्जर निवासी भादौली की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने उसके गांव स्थित संभावित ठिकाने पर छापा मारा तो कपूर गुर्जर ने पुलिस टीम पर 315 बोर के कट्टे से फायर करने का प्रयास किया परंतु कारतूस मिस होने के कारण उसका प्रयास विफल हो गया तथा हिस्ट्रीशीटर कपूर गुर्जर खेतों की तरफ भागने लगा तत्पश्चात पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए बदमाश को भादौली गांव के खेतों में दबोच लिया , थानाधिकारी गुर्जर ने बताया कि बदमाश कपूर गुर्जर बालघाट थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसके ऊपर करौली जिला पुलिस अधीक्षक का 3000 रुपये का इनाम घोषित है तथा इसके अलावा दौसा पुलिस का 2000 रुपये का इनाम भी घोषित है थानाधिकारी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर कपूर गुर्जर के ऊपर दौसा ,जयपुर,अलवर सहित कई थानों में 20 से ज्यादा मामले चल रहे हैं जिनमें पुलिस को उसकी तलाश थी, पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर कपूर गुर्जर को टोडाभीम न्यायालय में पेश किया है,


पुलिस टीम मे ये रहे शामिल:-

इनामी बदमाश कपूर गुर्जर को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी ईश्वर सिंह हैडकांस्टेबल घनश्याम सिंह, हेडकांस्टेबल हरिमोहन, जजवीर, पंकज सिंह,उदयभान, पिन्टू, धर्मेंद्र, राकेश, राजेश, राजेंद्र, रामकेश, शैलेन्द्र, तथा चालक रिंकू सिंह शामिल थे।