फरेंदा (महराजगंज):बाहर से आने वाले यात्रियों का फरेंदा  में हुआ कोरोना जांच


फरेंदा(महाराजगंज):
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा बनकटी के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मंगलवार को फरेंदा कस्बे के दक्षिणी बाईपास पर बाहर से आने वाले यात्रियों का सैंपल लेकर कोविड-19 की जांच की जा रही है। मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों की टीम के साथ मौजूद डॉ विशाल चतुर्वेदी ने बताया की आगामी पंचायत चुनाव होली त्यौहार के मद्देनजर भारी संख्या में बाहर से यात्रियों के आने की संभावना बताई जा रही है। इसी को देखते हुए प्रत्येक दिन बाहर से आने वाले यात्रियों का कोविड-19 एंटीजन व आरटी पीसीआर सैंपलिंग की जानी है। जिसमें प्रतिदिन सौ एंटीजन व सौ आरटी पीसीआर सैंपलिंग का लक्ष्य रखा गया है। इसी क्रम में मंगलवार की सुबह से दक्षिणी बाईपास पर बाहर से आने वाले बसों को रोक कर रैंडम रूप से जांच की जा रही है। यदि कोई यात्री कोविड-19 पाज़िटिव पाया जाता है तो उसे क्वॉरेंटाइन करा दिया जाएगा। कोविड-19 के रोकथाम हेतु स्वतंत्रता के तौर पर यह जांच अगले आदेश तक प्रत्येक दिन की जाएगी। मंगलवार को पहले दिन की जांच में 100 यात्रियों का एंटीजन वह आरटी पीसीआर टेस्ट कराया गया कोई यात्री कोविड पॉजिटिव नहीं पाया गया।