SNG महाविद्यालय मेंअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा प्राचार्य महोदय को पुराने अपूर्ण कार्य एवं नए मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

मुंगेली : @अरविंद कुमार/आज मुंगेली जिले के SNG महाविद्यालय मेंअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा प्राचार्य महोदय को पुराने अपूर्ण कार्य एवं नए मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमे मुख्य रूप से नगर मंत्री ऋतुराज सिंह, महाविद्यालय प्रमुख धर्मेंद्र चतुर्वेदी सौरभ रजक रिंकी जायसवाल रोशनी कोठारी कमल देवांगन, राहुल मल्लाह, अंकुश मुंगेली के संगठन मंत्री तुषार देवांगन, और ABVP के कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिसमें विभिन्न बिन्दुओ हैं:-1. मुंगेली नगर के अग्रणी शासकीय एस एन जी महाविद्यालय में offline क्लास की तिथि बढ़ाने और परीक्षा की तिथि भी बढाने और हिंदी एवं इंग्लिश के प्राध्यापक के भी नही होने की वजह से छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार की समस्या आ रही है, और जैसा कि पूर्व में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जो भी ज्ञापन दिया है उसमें भी कॉलेज प्रशासन के द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया है।2.कॉलेज में BA की सीट वृद्धि3. महाविद्यालय का जो जमीन है उनका सीमांकन होना चाहिए, कॉलेज का main गेट नही है, उसपर संज्ञान लिया जाए।बाउंडरी वाल भी कॉलेज का नही हुआ है उसपर भी कई बार ज्ञापन दिया गया परंतु कोई भी संज्ञान नही लिया गया।4.कॉलेज के पूर्ण शासकीयकरण की समस्या को लेके लगभग दो दशकों से विद्यार्थी परिषद मांग कर रहा है वह भी अभी तक नही हुआ है।5. छात्रों के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है।6.महाविद्यालय में सीसीटीवी फुटेज पूरा बंद है उसे तुरंत चालू कराया जाए।7. महाविद्यालय में छात्रों को आई कार्ड तक नहीं दिया जा रहा है।8. रात और दिन में असामाजिक तत्व कॉलेज में घूमते है, ये सभी समस्याओं की जड़ कॉलेज के प्रशासन की लापरवाही है, गार्ड तक नही है कॉलेज में इसपर भी उचित एवम त्वरित कार्यवाही की जाए।9. जो प्रोफेसर हैं उनके द्वारा छात्रों का क्लास नहीं लिया जा रहा है जिससे छात्र के पढ़ाई में समस्या आ रही है।10. लगभग 5 वर्षों से जो एनुअल फंक्शन( वार्षिक उत्सव) का पैसा आ रहा है पर वह कहां आ जा रहा है।11. महाविद्यालय की कुछ वर्षों से मरमद ओर पेंट क्यों नहीं किया गया है।12. कॉलेज की नई building की मांग भी छात्रों के द्वारा पूर्व में की गई थी वह भी अभी तक पूरी नही हुई है।13. महाविद्यालय के प्रत्येक छात्र का कॉशन मनी किसी भी छात्र को जो अब वह महाविद्यालय को अपना पढ़ाई संपन्न कर चुका है तो किसी भी छात्र को कॉशन मनी क्यों नहीं दिया जा रहा है।14. महाविद्यालय के छात्र जिनकी पढ़ाई पूरी हो गई है उनका result अभी भी नहीं दिया गया हैं उनका डिग्री का यूनिवर्सिटी द्वारा मिलता है वह दीमक लगे हुए कॉलेज में पड़ा हुआ है।