गरियाबंद पुलिस एवं तिरूपति पुलिस का संपर्क तथा समन्वय सफल रहा है।

गरियाबंद:-पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के द्वारा बताया गया कि 15 दिन पूर्व ग्राम कुरूद थाना पाण्डुका निवासी उत्तम साहू के द्वारा अपने परिवार के साथ तिरूपति बालाजी के दर्शन के लिए गये थे। जहां से उत्तम साहू के पुत्र शिवम उम्र करीबन 06 वर्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपहरण कर लिया गया था। जिसकी सूचना पर गरियाबंद पुलिस कप्तान के द्वारा घटना के गंभीरता को ध्यान में रख कर तिरूपति के पुलिस अधीक्षक एवं अपने बैच मेंट से लगातार संपर्क में रह कर समन्वय स्थापित कर अपहृत बालक शिवम् को सुरक्षित वापस मिलाने में सहयोग किये। गरियाबंद पुलिस कप्तान के द्वारा तिरूपति जिले के अलिपीरी पुलिस से लगातार समन्वय स्थापित करते प्रति-दिन का अपडेट लेते रहे। साथ ही साथ अपहृत शिवम के संबंध में किसी भी प्रकार की अपडेट मिलते ही शिवम के परिजनो से साझा करते हुये शिवम के मिलने की उम्मीद को बढ़ाते थे। अपहृत बालक शिवम को 15 दिवस बाद तिरूपति से लगभग 400 कि.मी. दूर विजयवाडा से बरामद कर तिरूपति पुलिस के द्वारा परिजनों को सुरक्षित सुपूर्द किये।शिवम के पिता उत्तम साहू के द्वारा तिरूपति पुलिस एवं गरियाबंद पुलिस कप्तान की प्रशंसा की।