लसानी में मादा तेंदुए का 3 दिन पुराना शव मिला, वन विभाग में पोस्टमार्टम के बाद किया अंतिम संस्कार

राजसमंद14 मार्चजिले के लसानी गांव में शनिवार को ग्रामीणों को आबादी क्षेत्र के पास खेतों के रास्ते में पैंथर का शव दिखाई दिया ।सूचना पर वनविभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचे और शव को अपने कब्जे में लेकर देवगढ़ पशु चिकित्सालय लेकर गए जहां उसका पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया गया ।देवगढ कामलीघाट रेंजर कमलेश सिंह रावत ने बताया कि शनिवार सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली कि लसानी ग्राम पंचायत के छतरियों का वाडिया के पास ही खेतों के रास्ते में एक तेंदुए का शव पड़ा हुआ है ।सूचना पर वनपाल राजेन्द्र सिंह चुण्डावत देवपुरा मौके पर पँहुचे जहां तीन साल का मादा तेंदुए का शव था ।वही विभाग ने शव को अपने कब्जे में लेकर देवगढ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सतीश शर्मा द्वारा उसका पोस्टमार्टम कराया गया ।डॉक्टर ने बताया कि तेंदुए की मौत कारण काफी समय से भूखा था, वही निमोनिया होने के चलते उसकी मौत हो सकती है । तेंदुए की लम्बाई 6 फिट थी । देवगढ तहसीलदार उगमसिंह राजपरोहित, रेवेन्यु इंसपेक्टर सियाराम पांडिया, कामलीघाट पुलिस चौकी से सुमित कुमार, वनपाल गजेन्द्रसिंह, सहायक वनपाल भूपेंद्र कुमार टीम के सानिध्य में शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि लसानी के तालाब का वाडिया, समदडा, छतरियों का वाडिया क्षेत्र में पिछले कई दिनों से तेंदुए का आतंक हुआ है वह कई मवेशियों का शिकार कर चुका है। लेकिन वन विभाग द्वारा सूचना के बावजूद इन्हें सुरक्षित स्थानों पर नहीं छोड़ा गया।