दो पंसारी दुकानों से वन्यप्राणियों के अवैध अंग मिले गुना- आज गुना शहर के बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वन विभाग की टीम ने दो पंसारी दुकानों पर कार्रवाई शुरू की इस दौरान बन प्राणियों के अवै

गुना-
आज गुना शहर के बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वन विभाग की टीम ने दो पंसारी दुकानों पर कार्रवाई शुरू की इस दौरान बन प्राणियों के अवैध अंग मिले। वनपरिक्षेत्र गुना दक्षिण के अंतर्गत शहर गुना में संचालित पंसारी की दुकानो पर वन्यप्राणियों की विभिन्न प्रजातियों के अंगों एवं उनसे प्राप्त उत्पादों के व्यापार करने की सूचना मुखविर द्वारा दी गई।
आज दिनांक 12.03 2021 को सूचना के आधार पर शहर गुना में संचालित आशीष जैन पन्नालाल, बाबूलाल जैन पंसारी निवासी छोटी मस्जिद गली गुना एवं सचिन अग्रवाल, जगन्नाथ गोपीलाल पंसारी निवासी सदर बाजार गुना के दुकानों पर मयंक चाड़ीवाल वनमंडलाधिकारी �गुना के निर्देशन में एवं एसके पाठक के मार्ग दर्शन में उक्त दुकानो पर वनस्टाफ को साथ लेकर एक साथ छापामार कार्यवाही की गई। दोनों दुकानों से वन्यप्राणियों के अंग अवैध रूप से संग्रहित पाये गये जिनको मौके से जप्त किया गया।
मौके पर उक्त दोनों दुकानो से दुकान संचालको एवं अन्य साथियों को पूछताछ हेतु वनपरिक्षेत्र कार्यालय गुना दक्षिण लाया गया| इस कार्यवाही में विवेक चौधरी वनपरिक्षेत्राधिकारी गुना दक्षिण सुधीर शर्मा पनपरिक्षेत्राधिकारी आरोन पी.सी.शर्मा वनपरिक्षेत्राधिकारी गुना उत्तर एवं गुलसिंह- हिहोर वनपाल, अनिल रघुवंशी वनपाल प्रदीपसिंह चौहान वनपाल, दीपिका जाटव वनपाल, दुर्गेन्द्र जाट वनरक्षक प्रमोद शर्मा वनरक्षक, इमरानमियां वनरक्षक, जितेन्द्रसिंह राणा वनरक्षक, रविन्द्र रघुवंशी वनपाल प्रहलाद शर्मा वनरक्षक अन्य वनस्टाफ का विशेष सहयोग रहा।