महिला सम्मान दिवस पर महिला पुलिस कर्मियों महिलाओं को किया गया सम्मानित

प्रतापगढ़- *यूनिक समाज सेवा संस्थान* आलापुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर *अनमोल बिटिया* कार्यक्रम के तहत जन जागरण पर विशाल विचार गोष्ठी का भव्य आयोजन आर एस गेस्ट हाउस झम्मा नगर आलापुर में आयोजित हुआ जिसमें यूनिक समाज सेवा संस्थान के निदेशक श्री लवलेश कुमार ने नारी शिक्षा संस्कार और नारी अधिकार पर विचार व्यक्त करते हुए समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने पर विशेष बल दिया जिसमें घरेलू हिंसा नशाखोरी दहेज प्रथा को जड़ से समाप्त करके समाज को सबल बनाने का संकल्प दोहराया बेटियों को उच्च शिक्षा दिला कर आत्मनिर्भर बनाने का अभिभावकों सेअवाहन किया इसी विचारों की श्रृंखला में मुख्य अतिथि डा. ज्योति के साथ ही साथ डॉ राम प्रताप, अध्यक्ष राहुल, विनोद, पंकज , संतोष इत्यादि वक्ताओं ने समाज में व्याप्त बालिकाओं पर होने वाली अपराधिक घटनाओं को समूल जड़ से दूर करके महिलाओं को सबल बना कर जीवन को सफल बनाने की दिशा में प्रभावी प्रयास करने की आवश्यकता पर दृढ़ संकल्प व्यक्त किया कार्यक्रम में समाज की सफल आत्मनिर्भर संघर्षशील नारियों को सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में भारी संख्या में आस पास क्षेत्र की महिलाएं व पुरुष के साथ समाज सेवी सरवर भाई, रावेन्द्र,प्रखर बीरेन्द्र, संदीप, सचिन, अभिषेक, उमेश चंद्र, चन्द्र प्रकाश एवं समस्त यूनिक सदस्य मौजूद रहे l

Comments:

Mohd Yasheen | Mar 21, 2021

बहुत बढ़िया