केंद्र सरकार बहुमत के अहंकार में अन्नदाता का गला घोंटने का काम रही है।विधायक मीणा

प्रतापगढ़।गौतमेश्वर महादेव में आयोजित किसान सम्मेलन एवं दलोट,सुहागपुरा तहसील बनने पर विधायक रामलाल मीणा एवं जिला प्रमुख इंद्रा देवी मीणा के सम्मान समारोह में आसपास के क्षेत्र से ग्रामीणों का जनशैलाब उमड़ा।कांग्रेस जिला प्रवक्ता व विधायक प्रवक्ता मोहित भावसार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस किसान सम्मेलन प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा और जिला प्रमुख इंदिरा देवी मीणा का ढोल नगाड़ा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।किसान सम्मेलन व सम्मान समारोह में विधायक रामलाल मीणा ने कृषि कानूनों का विरोध करते हुए कहा कि तीनो काले कानून वापस होना चाहिए।किसान हिंदुस्तान की रीढ़ की हड्डी है।केंद्र सरकार बहुमत के अहंकार में अन्नदाता का गला घोंटने का काम रही है।विधायक रामलाल मीणा की कार्यशैली से प्रभावित होकर पहले दलोट प्रधान श्यामा देवी उसके पश्चात लिलिया बोरी जनपद सदस्य व उप सरपंच एवं कई एवं वार्ड पंचों द्वारा भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की।जिला प्रमुख इंद्रा देवी मीणा ने कहा कि प्रतापगढ़ में क्षेत्र में चारों ओर सड़कों के काम प्रगतिरत हैं।आने वाले एक वर्ष में कोई भी सड़क कच्ची नहीं रहेगी । जिला प्रमुख ने कहा कि किसानों की अनदेखी केंद्र को भारी पड़ेगी।अंहकारी सरकार का अंत निश्चित हैं जिला प्रमुख ने दलोट और सुहागपुरा तहसील बनाने पर जनता की और से मुख्यमंत्री और विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस किसान सम्मेलन को संबोधित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय व्यंग्यकार एवं लेखाकार संपत सरल भी आज इस किसान सम्मेलन में मौजूद रहे उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार मोदी सरकार पर कई व्यंग्यात्मक वर्णन कर जनता को बताया की केंद्र की मोदी सरकार देश की जनता के साथ धोखा कर रही है और हमें इस केंद्र की भाजपा सरकार देश को बरगला रही है पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि करके देश की जनता को लूट रही है जो वादे जिन्होंने किए थे वह मोदी सरकार और केंद्र की सरकार नहीं कर रही है संपत सरल�ने एक व्यंग्यात्मक रचना *मन की बात* जनता को सुनाई । इस अवसर पर किसान सम्मेलन में विधायक मीणा के साथ साथ अरनोद प्रधान समरथ मीणा सुहागपुरा प्रधान भरत पारगी दलोट प्रधान श्यामा बाई मीणा अरनोद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अरुण सिंह चुंडावत प्रतापगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिंह गुर्जर जिला परिषद सदस्य पिंकेश पटवा जिला उपाध्यक्ष अशोक भावसार पूर्व जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी नारायण पाटीदार दलोट उप प्रधान बृजेंद्र सिंह दमोह पर उप प्रधान प्रतिनिधि सूरजमल मीणा अरनोद ब्लॉक कांग्रेस संगठन महासचिव हरिओम शर्मा सहित जिला कांग्रेस पदाधिकारी गढ़वा कांग्रेस पदाधिकारी का नगर कांग्रेस पदाधिकारी गण सभी नगर परिषद कांग्रेस पार्षद गण सभी सरपंच वार्ड पंच गाना सभी जिला परिषद सदस्य गण पंचायत समिति सदस्य गण कांग्रेस कार्यकर्ता गण वह किसानों का जनसैलाब उपस्थित रहे