बाहरी जिला सुल्तानपुरी पुलिस ने गश्त दौरान दो आरोपित लूटेरो से(14+8) चोरी के मोबाइल जब्त कर बाईस(22) चोरी केसो का किया खुलासा ।

✍️ विशेष-संवाददाता अनीता गुलेरिया ।


बाहरी जिला उपायुक्त डाॅ अ.कोन की कमांड के चलते इलाके में चोरी छीनाझपटी जैसी वारदातों को मद्देनजर रखते हुए सुल्तानपुरी एसीपी ईशान भारद्वाज के दिशा-निर्देशन में थाना प्रभारी मनोज कुमार की अगुवाई में बनी टीम गश्त दौरान व सादे कपड़ों में जेल से छूटे अपराधिक तत्वों और इलाके में बेवजह घूम रहे संदिग्ध अजनबीयो पर नजर रखते हुए लगातार मुजरिमों की धरपकड़ जारी है । इसी क्रम दौरान हवलदार सेवाराम कांस्टेबल राजेश,अमित,सतीश की टीम ने एक संदिग्ध युवक से शक के आधार पर ली गई तलाशी दौरान उसकी जेब से आठ चोरी के मोबाइल बरामद कर अपनी गिरफ्त में लेते हुए पुलिस हिरासत में ले लिया । बाहरी जिला डीसीपी डॉ अ.कोन अनुसार पकड़े गए अभियुक्त का नाम लखन (30) पीरागढ़ी निवासी है । पुलिस कड़ी पूछताछ दौरान अपना गुनाह कबूलते हुए बताया वह नशे की लत का आदी है और पैसों की पूर्ति हेतु चोरी छीनाझपटी जैसी वारदातों को अंजाम देता आ रहा था और चोरी के मोबाइलों को अनिल नाम के शख्स को सस्ते दामों पर बेच देता था । पुलिस ने उसकी निशानदेही पर सुल्तानपुरी ब्लॉक-सी दूध की डेयरी पर छापेमारी करते हुए अनिल उर्फ घोंचू (34) नाम के शख्स से चोरी के खरीद-फरोख्त किए हुए मोबाइल जब्त कर उसे चोरी का सामान खरीदने के जुर्म में पुलिस हिरासत में लिया । इस तरह पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ मोबाइल चोरी के (22) बाईस केसों का एक साथ किया खुलासा । पुलिस ने आईपीसी की धारा तहत मामला दर्ज कर दोनों मुजरिमों ने इसके अलावा कितनी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है आगे की गहन तफ्तीश जारी है । पुलिस ने पकडे गए दोनो मुजरिमो से मोबाइल चोरी के अन्य कई केसों का जल्द खुलासा होने के आसार जताए हैं जो अत्यंत काबिले तारीफ है ।