सलोन कोतवाली क्षेत्र के राम पुर कासिहा में अवर अभियंता के लापरवाही से रिटायर्ड आई टी आई कर्मी की विद्युत करंट लगने से घटना स्थल पर हुई मृत्यु।

संवाददाता

रोहित तिवारी

सलोन - रायबरेली

सलोन कोतवाली क्षेत्र के रामपुर कसिहा गांव में अवर अभियंता की लापरवाही से रिटायर्ड आईटीआई कर्मी विद्युत करंट की चपेट में आ गया।जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।वही सूचना के बाद भी लाइन शटडाउन ना होने से गुस्साए ग्रामीणों ने जेई के विरोध में शव के साथ घटना स्थल पर डटे रहे।घटना की सूचना पर एसडीएम सलोन, सीओ, थानाध्यक्ष मौके पर पहुँच गए।जबकि करीब पांच घण्टे बाद विद्युत विभाग के उच्चाधिकारी पहुँचे।वही एसडीएम और तहसीलदार के समझाने के बाद परिजनों का आक्रोश शांत हुआ।जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है।पुलिस मृतक की पत्नी से तहरीर लेकर जांच करने की बात कर रही है।सलोन कोतवाली क्षेत्र के रामपुर कसिहा निवासी आईटीआई रिटायर्ड कर्मी तेज बहादुर सिंह(65)पुत्र स्वर्गीय बलकरन सिंह शानिवार को सुबह अपने खेत गये थे।वही श्रीनाथ पासी के खेत के समीप एक न्यूटल विद्युत तार खम्भे से टूट कर गिरा हुआ पड़ा था।ग्रामीणों के मुताबिक लगभग एक सप्ताह पूर्व गांव में बिजली बकायेदारों द्दारा भुगतान न जमा करने पर अवर अभियंता मनोज कुमार ने 63 केवीए ट्रांसफार्मर से लाइन को कटवा दिया था।इसी बीच आवारा पशुओं को भगाते वक्त अचानक तार के ऊपर तेज बहादुर गिर गये।जिससे उन्हें करंट का तेज झटका लगा।वही पास में मौजूद गांव के ही पारस नाथ जब तक कुछ समझ पाते रिटार्यड कर्मी की मौत हो चुकी थी।करंट लगने से अधेड़ की मौत की खबर गांव में आग की तरह फैल गई।ग्रामीणों ने घटना की सूचना विद्युत सब स्टेशन नुरूद्दीनपुर के सीयूजी नम्बर पर फोन करके देना चाहा।लेकिन किसी ने फोन नही उठाया।जिससे परिजनों का आक्रोश ग्रामीणों के साथ चरम सीमा पर पहुँच गया।घटना स्थल पर पहुँची 108 एम्बुलेंश को वापस लौटा कर अवर अभियंता पर लापरवाही का आरोप लगाकर मोर्चा खोल दिया।वही घटना की सूचना थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह मौके पर पहुँचकर समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे।लेकिन परिजन अवर अभियंता मनोज कुमार को घटना स्थल पर बुलाने की जिद पर अड़े रहे।मौके पर पहुंची एसडीएम दिव्या ओझा और तहसीलदार रामकुमार शुक्ला ने परिजनों से बात की।और एक्ससीएन महेश कुमार अहिरवार व एसडीओ इन्दु शेखर को बुलाकर आक्रोशित ग्रामीणों हर सम्भव मदद का भरोसा दिलवाया।सीओ इंद्रपाल सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी जगवंता ने तहरीर दी है।तहरीर के आधार पर जांच की जायेगी।एकसईएन महेश कुमार अहिरवार ने बताया कि विद्युत विभाग द्दारा फार्म 45 के माध्यम से घटना की रिपोर्ट की जांच की जायेगी।जिसके बाद दोषी लोगो के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।