महंगाई के विरोध में महिला कांग्रेस का कलक्टर परिसर में चूल्हे पर रोटियां बनाकर किया प्रदर्शन सौपा ज्ञापन

प्रतापगढ़।पेट्रोल ,डीजल और गैस की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ प्रतापगढ़ में महिला कांग्रेस की ओर से जिला स्तरीय प्रदर्शन किया गया नारेबाजी करती हुई पहुंची महिलाओं ने प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और मूल्य वृद्धि में राहत देने की मांग की।पेट्रोल डीजल और गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ महिला कांग्रेस की पदाधिकारी सड़कों पर विरोध प्रदर्शन के लिए उतरी ।नारेबाजी करती हुई बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मिनी सचिवालय पहुंची।जिला अध्यक्ष लता शर्मा और जिला प्रमुख इंदिरा मीणा की अगुवाई में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मिनी सचिवालय पर विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने सिलेंडर की आरती उतारी और भोजन बनाया। कलेक्टर अनुपमा जोरवाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सौंपे गए ज्ञापन में महिला कांग्रेस की ओर से बढ़ती कीमतों में राहत प्रदान करने की मांग की गई। जिला अध्यक्ष लता शर्मा ने बताया कि जिस तरह से केंद्र सरकार पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार वृद्धि कर रही है उससे गृहिणीयों का बजट बिगड़ने लगा है ।आमजन इस महंगाई से त्रस्त हो चुका है ,सरकार महंगाई पर नियंत्रण खो चुकी है ।पूंजीपतियों के हाथों में खेल रही इस सरकार के कारण गरीब व्यक्ति की थाली से निवाला छीन रहा है ।आग उगलती कीमतों के कारण सभी और आक्रोश है। प्रधानमंत्री मोदी गरीबों के हितेषी होने का खोखला दावा कर रहे हैं ।बढ़ती महंगाई से आम आदमी की कमर टूटने लगी है। प्रदर्शन के दौरान जिला प्रमुख इंदिरा मीणा, महिला जिला अध्यक्ष लता शर्मा ,अमृता मीणा, कुसुम मीणा, नगीना ,हेमा ,संगीता, बाला, लीला ,मंजू बाला मंजू ,लता, शारदा, पुष्पा सुथार, संतोष सहितबड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुई ।