गर्भवती महिला ने सड़क पर दिया नवजात को जन्म,अस्पताल की लापरवाही हुई उजागर

प्रतापगढ़।जिला अस्पताल में भर्ती एक महिला ने सड़क पर अपने नवजात बच्चे को जन्म दिया जिससे जिला अस्पताल की लापरवाही सामने नजर आई यहां पर दक्ष नर्सिंगकर्मी के स्थान पर सहायक कर्मचारी ने प्रसूता की नाल काटी,प्रसूता की मां ने पीएमओ से शिकायत की इधर पीएमओ की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुची ओर मामले की जांच शुरू कर दी ।जानकारी के अनुसार गर्भवती महिला बुधवार को सुबह 3:00 बजे जिला अस्पताल में अपने मा के साथ आई थी जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहा पर डॉक्टर द्वारा महिला की जांच भी की गई थी। लेकिन गर्भवती महिला पीड़ा से परेशान थी जिस पर उसकी माँ ने डॉक्टर से बात की डॉक्टर की बात पर गर्भवती महिला की माँ असन्तुष्ट होकर अपनी गर्भवती बेटी रामी पति भंवरलाल मीणा निवासी बनेड़िया खुर्द मनोहरगढ़ को जिला अस्पताल से बिना बताये ही जिला अस्पताल परिसर से ही एक निजी एंबुलेंस की सहायता से गौतम नगर में स्थित डॉक्टर एरन को दिखाने के लिए निकल गई लेकिन एबुलेंस चालक मा बेटी को ऐरन के यहां ले जाने के बजाय कई अन्य जगह ले जा रहा था इस दौरान गर्भवती महिला की मां ने एंबुलेंस में अन्यत्र जगह ले जाने पर नाराजगी जताते हुए एबुलेंस चालक उतारने को कहा इस पर एंबुलेंस चालक ने गर्भवती महिला व उसकी मां को उतार दिया जिस पर गर्भवती महिला को उसकी मां अपने साथ लेकर फिर से पैदल ही अस्पताल की ओर जा रही थी कि इसी दौरान गर्भवती बेटी को पीड़ा ज्यादा होने से तिरगा चौराहे वाली सड़क पर ही लेट गई।जहा पर गर्भवती महिला ने सड़क पर ही नवजात को जन्म दे दिया। यहां पर काफी लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई ।गर्भवती महिला के सड़क पर ही प्रसव होने की भनक एंबुलेंस चालक को लगी तो एंबुलेंस लेकर चालक मौके पर पहुंचा और उक्त महिलाओं को लेकर तुरन्त जिला अस्पताल ले गया जहां पर उसका उपचार शुरू किया गया। यहां पर भी जिला अस्पताल की ओर से लापरवाही सामने उभर कर आई है प्रसव पीड़ा से ग्रसित महिला की नाल काटने के लिए भी दक्ष नर्सिंगकर्मी के स्थान पर सहायक कर्मचारी ने प्रसूता की नाल काटी

इनका कहना है
अस्पताल में निजी एंबुलेंस का प्रवेश पूरी तरह वर्जित है। इस संबंध में पुलिस को पूर्व में अवगत कराया गया था।निजी एंबुलेंस चालक अनाधिकृत रूप से अस्पताल परिसर में प्रवेश करते हैं। अस्पताल स्टाफ की लापरवाही की जांच कराई जाएगी। फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
डॉ. ओपी दायमा, पीएमओ, जिला अस्पताल, प्रतापगढ़।