सीओ हुये सख्त नगर में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित नियम तोड़ने और अतिक्रमण करने वालो की खैर नही--सीओ अतिक्रमण करने वाले हो जाये सावधान अन्यथा होगी कार्यवाही--कोतवाल

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी, राहुल

कोंच जालौन नगर में जाम और अतिक्रमण से मुक्ति के लिये क्षेत्राधिकारी कोंच राहुल पांडेय ने अपने सख्त तेवर दिखाने शुरू कर दिये इसी कड़ी में उन्होंने कोतवाली परिसर में बैठक कर अपने अधिनस्तो को दिशा निर्देश दिये नगरवासियों को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिये सीओ व कोतवाल पूरे एक्शन में नजर आ रहे है कोतवाली परिसर में चौकी प्रभारियों के साथ बैठक करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय एवं नवागान्तुक कोतवाल वलिराज शाही ने निर्देश देते हुए कहा कि नगर क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित किया जाएगा जिसमें बस एवं ट्रेक्टर आदि भारी वाहन नगर में प्रवेश नहीं करेंगे और कैलिया बस स्टैंड को स्थगित करते हुए उरई से कैलिया जाने वाली बसों को वाया पंचानन चौराहा होते हुए दोहर के पास खड़ी की जायेगीं जहां से यात्री कैलिया के लिए यात्रा कर सकेंगे वही क्षेत्र से आने वाले ट्रक्टरों को भी नगर क्षेत्र के बाहर से ही गुजारा जाएगा जिससे नगर की यातायात व्यबस्था बाधित न हो उन्होंने यह भी कहा कि नगर में चलने वाले आपे/टेम्पो को खड़े होने के लिए उनके पिकप प्वाइंट निर्धारित किये जायेंगे जहां से यात्रियों को ले जाने और छोड़ने का काम किया जाएगा वहीं नगर में सड़क किनारे मोटर साइकिलों को खड़ा करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्यबाही की जाएगी और इतना ही नहीं जो दुकानदार दुकान के आगे व्रंच आदि लगाकर आवागमन बाधित करते हुए अतिक्रमण करता है उनके खिलाफ भी सख्त कार्यबाही की जाएगी जिसके लिए समस्त चौकी प्रभारी नगर में पेट्रोलिग करेंगे इस अवसर पर सुरही चौकी प्रभारी मदन पाल खेड़ा चौकी प्रभारी शफीक अहमद आदि मौजूद रहे

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी, कोंच